हाउस ऑफ मिरर्स: जहन्नुम से भी बदतर थी, कैदियों के जिस्म को नहीं रूह को मिलती थी सजा

जेल के अंदर बिना खिड़की वाले कमरे में चौबीसों घंटे जंजीरों से जकड़ कर रखा जाता था. इसके अलावा जेलरों को सख्त निर्देश दिया गया था कि वे बाहरी दुनिया की खबरें उन्हें ना बताएं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

बांग्लादेश में कुछ महीने पहले छात्रों के नेतृत्व में हुआ विरोध प्रदर्शन पूरी तरह से सरकार विरोधी आंदोलन में बदल गया था, जिसने शेख हसीना को सत्ता से बाहर कर दिया था. इसके महीनों बाद, अब उन गुप्त जेलों के बारे में कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं, जहां पूर्व प्रधानमंत्री के विरोधियों को रखा जाता था. तब जबरन गिरफ्तार किए गए कई लोग अब सामने आ रहे हैं और उस दौरान इन जेलों के अंदर क्या-क्या होता था, उसके बारे में बता रहे हैं. इसे 'अयनाघोर' कहा जाता है, जिसका शाब्दिक अनुवाद 'दर्पणों का घर' है.

बांग्लादेश और इसकी 170 मिलियन आबादी एक अंतरिम सरकार के तहत नए भविष्य की तैयारी कर रही है और इसमें वो लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने लगभग मान लिया था कि वो कभी जेल से आजाद नहीं हो पाएंगे.

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, 2009 में शुरू हुए शेख हसीना के शासन के दौरान, सैकड़ों लोगों को कथित तौर पर सुरक्षाबलों ने छोटे-छोटे प्रदर्शन के लिए भी गिरफ्तार कर लिया. कहा जाता है कि कई लोगों को कथित तौर पर मार भी दिया गया और उनके शवों को फेंक दिया गया. वहीं कुछ को गुप्त सैन्य हिरासत केंद्र में डाल दिया गया. इसे 'हाउस ऑफ मिरर्स' नाम दिया गया था.

'अयनाघोर' क्या था?

ऐसा माना जाता है कि शेख हसीना ने सत्ता पर अपनी पकड़ को चुनौती देने वाले किसी भी शख्स का मुकाबला करने के लिए राज्य की मशीनरी को तैनात कर दिया. एनवाईटी ने बताया कि इस कोशिश का सबसे बड़ा हिस्सा जबरन गायब कर देना था.

मानवाधिकार संगठनों का अनुमान है कि 2009 से अब तक 700 से अधिक लोग जबरन लापता किए गए हैं. हालांकि उनका कहना है कि वास्तविक आंकड़ा इससे कहीं और अधिक होने की उम्मीद है.

कुछ मामलों में, विरोध जताने के लिए रैली आयोजित करने या सड़कों को जाम करने या यहां तक ​​कि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करने पर भी इसका शिकार होना पड़ता था.

'हाउस ऑफ मिरर्स' में नजरबंद

'हाउस ऑफ मिरर्स' के तहत, बांग्लादेश सेना की खुफिया विभाग को लंबे समय की कई गुप्त नजरबंदी सौंपी गई थीं. इनमें से भूमिगत जेल में रहने वाले कई बंदियों ने अपने सेल के ऊपर सुबह की सैन्य परेड सुनने का दावा किया है.

कतर और वियतनाम में बांग्लादेश के पूर्व राजदूत मारूफ ज़मान ने 467 दिन जेल में बिताए हैं. उन्होंने ढाका में उस सैन्य ठिकाने को गूगल मैप पर दिखाया, जहां अयनाघोर में लोगों को गुप्त रूप से रखा गया था.

Advertisement

आर्मी इंटेलिजेंस द्वारा संचालित, 'हाउस ऑफ मिरर्स' को ये नाम इसलिए दिया गया, क्योंकि बंदियों को अपने अलावा किसी अन्य व्यक्ति को नहीं देखना था.

ये सेंटर बमुश्किल जीने के लायक जीवन की इजाजत देता था. यहां पूछताछ के दौरान लोगों को फिजिकल टॉर्चर का सामना करना पड़ा. हर चार से छह महीने में कैदियों के बाल काटे जाते थे.

Advertisement

न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा कि इसके पीछे का लक्ष्य माइंड को टॉर्चर करना था.

आठ साल तक सीक्रेट जेल में रहे बैरिस्टर अहमद बिन कासेम

ऐसे ही 2016 में हिरासत में लिए गए बांग्लादेशी बैरिस्टर अहमद बिन कासेम की आंखों पर पट्टी बांध दी गई थी, साथ ही उन्हें हथकड़ी लगा दी गई थी. आठ साल बाद वो सीक्रेट जेल से बाहर आ पाए. उन्होंने इस साल की शुरुआत में एएफपी को बताया, "आठ साल में पहली बार मुझे ताज़ी हवा मिली. मुझे लगा कि वे मुझे मार डालेंगे."

जेल के अंदर बिना खिड़की वाले कमरे में चौबीसों घंटे जंजीरों से जकड़ कर रखा जाता था. इसके अलावा जेलरों को सख्त निर्देश दिया गया था कि वे बाहरी दुनिया की खबरें उन्हें ना बताएं. इसके अलावा उन्हें लगभग हर समय हथकड़ी पहनाकर रखा जाता था.

Advertisement

कुछ पूर्व बंदियों ने बताया कि हिरासत केंद्र में लंबे गलियारे थे, जिनमें आधा दर्जन कमरे थे, जो दूर-दूर थे. इसके हर एक छोर पर शौचालय थे. सभी कोठरी में बड़े-बड़े एग्ज़ॉस्ट फैन लगे हुए थे.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections 2024: अख़बारों में MVA और महायुति में ऐड वॉर