पहलगाम हमले के सबूत...? जब अमेरिका में शशि थरूर ने किया बेटे ईशान के तीखे सवालों का सामना

ईशान थरूर ने अपने पिता शशि थरूर से पूछा कि क्या किसी देश ने प्रतिनिधिमंडल से पहलगाम हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के सबूत मांगे हैं, जबकि पाकिस्तान ने हमले में किसी भी भूमिका से बार-बार इनकार किया है?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वाशिंगटन डीसी:

कांग्रेस सांसद शशि थरूर अमेरिका में ऑपरेशन सिंदूर ग्लोबल आउटरीच कार्यक्रम के दौरान काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस में बोल रहे थे, जब उनके बेटे ईशान थरूर ने उनसे तीखे सवाल पूछे. ईशान वाशिंगटन पोस्ट में विदेश मामलों के पत्रकार हैं और जब वह सवाल पूछने के लिए खड़े हुए तो शशि थरूर ने मजाकिया लहजे में बेटे का परिचय दिया,अरे ये तो मेरा बेटा है... जिसके बाद वहां मौजूद लोग हंसने लगे. 

ईशान थरूर ने क्या पूछा सवाल?

ईशान थरूर ने अपने पिता शशि थरूर से पूछा कि क्या किसी देश ने प्रतिनिधिमंडल से पहलगाम हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के सबूत मांगे हैं, जबकि पाकिस्तान ने हमले में किसी भी भूमिका से बार-बार इनकार किया है? जब ईशान बोल रहे थे, तो शशि थरूर ने उनसे कहा कि वे अपनी आवाज ऊंची करें ताकि उनकी आवाज सुनी जा सके.

शशि थरूर ने जवाब दिया कि मुझे बहुत खुशी है कि आपने ये सवाल पूछा. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, किसी ने कोई सबूत नहीं मांगा, लेकिन मीडिया में दो-तीन जगह पर ये सवाल आया. मैं बहुत स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि भारत ने पुख्ता सबूत के बिना ऐसा नहीं किया. तीन खास वजह थीं, जिनकी ओर मैं आप सभी का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं.

पहली वजह ये है कि पाकिस्तान की ओर से बार-बार आतंकी हमलों का पिछले 37 सालों से एक पैटर्न रहा है और वह हमेशा बार-बार इनकार भी करता रहा है. अमेरिकी भी ये नहीं भूले होंगे कि पाकिस्तान को कथित तौर पर तब तक ये नहीं पता था कि ओसामा बिन लादेन कहां है, जब तक वह पाकिस्तान में ही एक छावनी शहर में सेना के शिविर के ठीक बगल में एक सुरक्षित घर में वह नहीं मिला था.मुंबई हमले पर भी पाकिस्तान ने इनकार ही किया था. हम जानते हैं कि पाकिस्तान क्या है. वे आतंकियों के भेजने के मामले में तब तक इंकार करते रहते हैं जब तक रंगे हाथों नहीं पकड़े जाते...

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Lalu Yadav ने Nitish को कहा था 'BJP का पालतू', फिर क्यों मिलाया हाथ? | Varchasva