डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, प्रभारी न्यायाधीश एक "दुष्ट जज" है.
न्यूयॉर्क:
अमेरिका (US) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि सोमवार को न्यूयॉर्क में शुरू होने वाली उनकी सिविल फ्रॉड ट्रायल एक "दिखावा" है. उन्होंने इस मामले को लाने वाले राज्य के अटॉर्नी जनरल को "हॉरर शो" कहा.
साथ ही डोनाल्ड ट्रम्प ने मुकदमे को "घोटाला" बताया. उन्होंने अदालत के बाहर संवाददाताओं से कहा कि प्रभारी न्यायाधीश एक "दुष्ट जज" है.
Featured Video Of The Day
Rohini Acharya Controversy: तो तेजस्वी ने फेंकी चप्पल? बहन-भाई में ऐसी नौबत क्यों | Sawaal India Ka














