"दिखावा, हॉरर शो": न्यूयॉर्क में सिविल फ्रॉड ट्रायल पर डोनाल्ड ट्रम्प

डोनाल्ड ट्रम्प ने मुकदमे को "घोटाला" बताया. उन्होंने अदालत के बाहर संवाददाताओं से कहा कि प्रभारी न्यायाधीश एक "दुष्ट जज" है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, प्रभारी न्यायाधीश एक "दुष्ट जज" है.
न्यूयॉर्क:

अमेरिका (US) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि सोमवार को न्यूयॉर्क में शुरू होने वाली उनकी सिविल फ्रॉड ट्रायल एक "दिखावा" है. उन्होंने इस मामले को लाने वाले राज्य के अटॉर्नी जनरल को "हॉरर शो" कहा.

साथ ही डोनाल्ड ट्रम्प ने मुकदमे को "घोटाला" बताया. उन्होंने अदालत के बाहर संवाददाताओं से कहा कि प्रभारी न्यायाधीश एक "दुष्ट जज" है.

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bil | बिल धर्म के आधार पर...: Congress सांसद Syed Nasir Hussain