'भारत ने जरूरत के वक्‍त की थी मदद, टीकों का एक हिस्‍सा उसे दें': अमेरिकी सांसद का राष्‍ट्रपति बाइडेन को खत

राष्‍ट्रपति बाइडेन को लिखे पत्र में शूमर ने कहा कि भारत ने निजी सुरक्षा उपकरण भेजकर जरूरत के वक्त अमेरिका की मदद की थी.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
अमेरिकी संसद में बहुमत के नेता चक शूमर ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को लेटर लिखा है
वॉशिंगटन:

अमेरिकी संसद में बहुमत के नेता चक शूमर ने राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से कोविड-19 रोधी आठ करोड़ टीकों में से एक हिस्सा भारत को देने का अनुरोध किया है. राष्‍ट्रपति बाइडेन को लिखे पत्र में शूमर ने कहा कि भारत ने निजी सुरक्षा उपकरण भेजकर जरूरत के वक्त अमेरिका की मदद की थी.उन्होंने एक जून को लिखे पत्र में कहा, ‘‘अब भारत के लोगों की मदद करने का वक्त है.'' उन्होंने कहा, ‘‘आपके प्रशासन ने 17 मई को घोषणा की कि वह अन्य देशों की मदद करने के लिए आठ करोड़ टीके भेजेगा. अमेरिका के पास अपने लोगों की रक्षा करने के लिए पर्याप्त टीके हैं और वह दूसरे देशों को एस्ट्राजेनेका तथा अन्य टीके भेज सकता है.''

US में 52% आबादी का हो चुका टीकाकरण, इस महीने 8 करोड़ वैक्सीन विदेशों को होगी सप्लाई

शूमर ने कहा, ‘‘ऐसे में मैं आपसे इस वैश्विक संकट को फौरन खत्म करने में मदद के लिए कोविड-19 टीकों का एक अच्छा खासा हिस्सा भारत को भेजने का अनुरोध करता हूं.''अमेरिकी सांसद शूमर ने कहा, ‘‘मैं आपसे आठ करोड़ टीकों में से एक हिस्सा भारत को भेजने का अनुरोध करता हूं .कोविड-19 महामारी को खत्म करने के लिए इस वायरस को न केवल अपने देश में बल्कि दुनियाभर में खत्म करने की जरूरत है और इस लड़ाई में टीकाकरण सबसे मजबूत हथियार है.''

Advertisement

डोनाल्‍ड ट्रंप बोले, 'चीनी वायरस के बारे में सही कहा था कि यह वुहान लैब से निकला'

Advertisement

गौरतलब है कि बाइडेन ने दुनियाभर के देशों को दिए जाने वाले आठ करोड़ टीकों में से 2.5 करोड़ टीकों के आवंटन का विवरण दिया था.भारत को दिए जाने वाले टीकों की संख्या के बारे में घोषणा नहीं की गई है. हालांकि भारत को अच्छी-खासी संख्या में टीके मिलने की उम्मीद है.बाइडेन को पत्र लिखने से एक दिन पहले शूमर ने अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू के साथ वर्चुअल बैठक की थी.

Advertisement


 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
US Election 2024: मतदान के बाद जनता ने बताया किन खास मुद्दों पर डाले वोट, देखें Ground Report
Topics mentioned in this article