मक्का के क्लॉक टावर पर गिरी बिजली, कुदरत की कलाकारी देख पूरी दुनिया हैरान, देखें VIDEO

दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में से एक मक्का क्लॉक टावर पर खरनाक बिजली गिरने के बावजूद कोई नुकसान नहीं पहुंचा. इस दृश्य को लोगों ने अपने मोबाइल में कैद किया, जो भी इस वीडियो को देख रहा है तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहा.

Advertisement
Read Time: 2 mins

सऊदी अरब के मक्का के क्लॉक टावर पर गिरी बिजली का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर लग रहा है जैसे लाइट का कोई लेजर शो हो रहा हो.दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में से एक मक्का क्लॉक टावर पर खरनाक बिजली गिरने के बावजूद कोई नुकसान नहीं पहुंचा. इस दृश्य को लोगों ने अपने मोबाइल में कैद किया. जिस तरह बिजली गिरने के बाद रोशनी की लकीरें चारों ओर फैलीं, लोग इसे कुदरत का करिश्मा बता रहे हैं.यह सऊदी अरब की सबसे ऊंची इमारत है , जिसकी ऊंचाई 601 मीटर और इसका कुल क्षेत्रफल 32,000 वर्ग मीटर है.

मक्का के क्लॉक टावर में क्या है खास ? 

मक्का के जिस क्लॉक टावर पर बिजली गिरने का वीडियो सामने आया है वह सऊदी के सबसे बड़े होटलों में शामिल है. बिजली गिरने की इस घटना को फोटोग्राफर्स ने अपने कैमरे में कैद किया है. यह सीन बेहद मोहक है. अपनी ऊंचाई की वजह से यह इमारत जानी जाती है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mosad ने Hezbullah से कर लिया हिसाब बराबर? Lebanon में क्यों हुई Pager Strike
Topics mentioned in this article