सऊदी अरब के मक्का के क्लॉक टावर पर गिरी बिजली का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर लग रहा है जैसे लाइट का कोई लेजर शो हो रहा हो.दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में से एक मक्का क्लॉक टावर पर खरनाक बिजली गिरने के बावजूद कोई नुकसान नहीं पहुंचा. इस दृश्य को लोगों ने अपने मोबाइल में कैद किया. जिस तरह बिजली गिरने के बाद रोशनी की लकीरें चारों ओर फैलीं, लोग इसे कुदरत का करिश्मा बता रहे हैं.यह सऊदी अरब की सबसे ऊंची इमारत है , जिसकी ऊंचाई 601 मीटर और इसका कुल क्षेत्रफल 32,000 वर्ग मीटर है.
मक्का के क्लॉक टावर में क्या है खास ?
मक्का के जिस क्लॉक टावर पर बिजली गिरने का वीडियो सामने आया है वह सऊदी के सबसे बड़े होटलों में शामिल है. बिजली गिरने की इस घटना को फोटोग्राफर्स ने अपने कैमरे में कैद किया है. यह सीन बेहद मोहक है. अपनी ऊंचाई की वजह से यह इमारत जानी जाती है.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections Dates BREAKING NEWS: आज चुनाव का ऐलान, चुनाव आयोग करीब 2 बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस