सउदी अरब (Saudi Arab) ने नगदी की किल्लत झेल रहे पाकिस्तान (Pakistan) में $1 अरब के निवेश की घोषणा की है. यह निवेश की घोषणा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सैन्य चीफ कमर जावेद बाजवा की सऊदी यात्रा के बाद आई है. पाकिस्तान इस समय आर्थिक और राजनैतिक दोनों ही तरह के संकट से जूझ रहा है. यह घोषणा सऊदी के विदेश मंत्री प्रिंस फैज़ बिन फरहान बिन अबदुल्ला और उनके पाकिस्तानी समकक्ष बिलावल भुट्टो ज़रदारी के बीच हुई फोन कॉल के दौरान की गई. सऊदी -पाकिस्तान रिश्तों, अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा के अलावा सऊदी विदेश मंत्री ने सऊदी शासक के निर्देश के बारे में भी जानकारी दी.
सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार, "दो पवित्र मस्जिदों के संरक्षक, किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद ने निर्देश दिया है कि पाकिस्तान में 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर निवेश किए जाएं ताकि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था और पाकिस्तानी लोगों के लिए हमारी प्रतिबद्धता की हम पुष्टि कर सकें."
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने सऊदी की ओर से पाकिस्तान में $1 billion का निवेश किए जाने का स्वागत किया है.
एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी को यह जानकारी दी.
पाकिस्तान को आर्थिक संकट के मद्देनज़र वित्तवर्ष 2023 में करीब $30 बिलियन के आर्थिक निवेश की आवश्यकता होगी जबकि इसमें से उपलब्धता केवल $37 बिलियन की है. पाकिस्तान को दोस्त देशों से $4 बिलियन की वित्तीय सहायता प्राप्त हुई है.