सलमान रुश्दी के हमलावर हादी मतार पर हत्या के प्रयास का आरोप

सलमान पर चाकू से हमला करने वाले न्यू जर्सी निवासी 24 वर्षीय हदी मतार (Hadi Matar) पर हत्या का प्रयास और हमला करने के आरोप लगाये गये हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हादी मतार को पुलिस कार्यालय ले जाने के बाद चौटाउक्वा काउंटी जेल भेजा गया है. 
न्यूयॉर्क:

लेखक सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) पर शुक्रवार शाम को न्यूयॉर्क में एक साहित्यिक कार्यक्रम के दौरान चाकू से हमला कर दिया गया. सलमान पर चाकू से हमला करने वाले न्यू जर्सी निवासी 24 वर्षीय हदी मतार (Hadi Matar) पर हत्या का प्रयास और हमला करने के आरोप लगाये गये हैं. न्यूयॉर्क राज्य पुलिस (Police) ने कहा कि आपराधिक जांच ब्यूरो ने हदी मतार को हत्या का प्रयास और हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया. मतार को पुलिस कार्यालय ले जाने के बाद चौटाउक्वा काउंटी जेल भेजा गया है. अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान अंग्रेजी भाषा के प्रख्यात लेखक सलमान रुश्दी पर हमला हुआ था.

मुंबई में जन्मे और बुकर पुरस्कार से सम्मानित रुश्दी (75) पश्चिमी न्यूयॉर्क के चौटाउक्वा संस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान अपना व्याख्यान शुरू करने वाले ही थे कि तभी आरोपी मंच पर चढ़ा और रुश्दी को घूंसे मारे और चाकू से हमला कर दिया.


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: मिट गई उद्धव और राज ठाकरे के बीच की दूरियां?