"सलमान रुश्दी पर महज 20 सेकेंड में हमलावर ने किए 10 से 15 वार", चश्मदीद ने बताई आंखों देखी

रब्बी चार्ल्स ने बताया कि हमलावर पहले उस प्लेटफॉर्म पर चढ़ गया जहां रुश्दी समेत कई अन्य लोग मौजूद थे. इसके बाद वो रुश्दी (Salman Rushdie ) के ऊपर चढ़ने की कोशिश करने लगा. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर ये शख्स करना क्या चाह रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
नई दिल्ली:

लेखक सलमान रुश्दी (Salman Rushdie ) पर न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर हमला हुआ. इस हमले में रुश्दी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बाद में एयरलिफ्ट करके पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. इन सब के बीच इस हमले को लेकर एक चश्मदीद (रब्बी चार्ल्स) ने आंखों देखी बताई है. जिस समय रुश्दी पर हमला हुआ उस दौरान रब्बी चार्ल्स उस हॉल में ही मौजूद थे जहां रुश्दी को कुछ ही देर में भाषण देना था. रब्बी चार्ल्स ने बताया कि हमलावर पहले उस प्लेटफॉर्म पर चढ़ गया जहां रुश्दी (Salman Rushdie ) समेत कई अन्य लोग मौजूद थे. इसके बाद वो रुश्दी के ऊपर चढ़ने की कोशिश करने लगा. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर ये शख्स करना क्या चाह रहा है. इससे पहले की वहां मौजूद सुरक्षा अधिकारी कुछ समझ पाते हमलावर ने रुश्दी (Salman Rushdie ) पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया. करीब 20 सेकेंड तक आरोपी ने रुश्दी पर एक के बाद एक करीब 10 से 15 वार किए. वहीं एपी के एक रिपोर्टर ने भी इस बात की पुष्टि की है कि हमलावर ने रुश्दी पर कम से कम 15 बार वार किया है. 

बता दें कि इस घटना को लेकर न्‍यूयॉर्क पुलिस ने चाकू से हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि रुश्‍दी (Salman Rushdie ) को हेलीकॉप्‍टर से अस्‍पताल ले जाया गया है. पुलिस के अनुसार, हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है. इंटरव्‍यू ले रहे एक व्‍यक्ति को भी हमले के दौरान सिर में मामूली चोट आई है. कुछ फोटो में हमले के बाद मंच पर खून के धब्‍बे साफ तौर पर नजर आ रहे हैं.  रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार को रुश्‍दी जब लेक्‍चर देने वाले थे, तब उन पर हमला किया गया. 

गौरतलब है कि भारतीय मूल के अंग्रेजी लेखक रुश्‍दी (Salman Rushdie ) 1980 के दशक में अपनी पुस्‍तक Satanic Verses को लेकर विवादों में आ गए थे. इस पुस्‍तक को लेकर मुस्लिम समाज में काफी आक्रोश था, इस पुस्‍तक पर ईरान सहित कई देशों में प्रतिबंध लगा दिया गया था. ईरान के एक धार्मिक नेता ने तो उनकी मौत पर फतवा भी जारी कर दिया था. इसके बाद से रुश्‍दी लगातार मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर रहे हैं. 

Advertisement

दिल्‍ली स्थित ब्रिटिश लेखक विलियम डेलरिंपल ने रुश्‍दी (Salman Rushdie ) पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए उम्‍मीद जताई कि उन्‍हें चोट नहीं आई होगी. न्‍यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की ओर से कहा गया है कि उसके रिपोर्टर ने चौटाक्‍वा इंस्‍टीट्यूशन (Chautauqua Institution) में एक शख्‍स को तेजी से मंच पर आते हुए देखा. जब परिचय दिया जा रहा था तो इस शख्‍स ने रुश्‍दी पर हमला किय. इसके कारण मशहूर लेखक फर्श पर गिर गए, बाद में इस शख्‍स को नियंत्रण में कर लिया गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack Update News: सैफ अली खान के घर से मिला चाकू का दूसरा हिस्सा
Topics mentioned in this article