मॉरीशस में विदेश मंत्री जयशंकर ने भारतीय प्रवासियों से कहा, ऐसा लगता है कि घर आ गया हूं

विदेश मंत्री एस जयशंकर दो देशों की यात्रा के अंतिम चरण में रविवार रात मालदीव से मॉरीशस पहुंचे थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
विदेश मंत्री एस जयशंकर.
पोर्ट लुईस:

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को मॉरीशस में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह समुदाय शांति, बहुलवाद, साझा प्रगति और सार्वभौमिक भाईचारे जैसे भारत के मूल्यों का एक बेहतरीन उदाहरण है. जयशंकर ने एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की और मॉरीशस में विश्वास और उत्साह को जीवित रखने के लिए उनका आभार जताया.

जयशंकर दो देशों की यात्रा के अंतिम चरण में रविवार रात मालदीव से यहां पहुंचे थे.

उन्होंने ट्विटर पर कहा, 'ऐसा लग रहा है कि घर आ गया हूं. मॉरीशस में हमारे विश्वास और उत्साह को जीवित रखने के लिए जीवंत भारतीय समुदाय का धन्यवाद. शांति, बहुलवाद, साझा प्रगति और सार्वभौमिक भाईचारे जैसे भारत के मूल्यों का एक बेहतरीन उदाहरण है.'

जयशंकर ने कहा, 'मैंने एक राजनयिक के रूप में अपने लंबे करियर में और अब विदेश मंत्री के रूप में कई देशों की यात्रा की है, लेकिन मुझे आपसे कहना होगा कि मॉरीशस का दौरा हमेशा अलग होता है, यह वास्तव में ऐसा लगता है कि मानो घर आ गया हूं.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rajpal Yadav, Sugandha Mishra और Remo D'Souza को ईमेल के जरिए दी गई धमकी, मामला दर्ज- सूत्र
Topics mentioned in this article