ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक से मिले एस जयशंकर, विराट कोहली के साइन वाला बैट गिफ्ट किया

एस जयशंकर ने अपनी पत्नी क्योको जयशंकर के साथ यूके के पीएम से मुलाकात की और उन्हें भगवान गणेश की मूर्ति और भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली द्वारा हस्ताक्षरित क्रिकेट बैट भेंट किया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
एस जयशंकर ने विराट कोहली द्वारा हस्ताक्षरित बैट ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक को भेंट किया.
लंदन:

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति से मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिवाली की शुभकामनाएं दीं. एस जयशंकर ने अपनी पत्नी क्योको जयशंकर के साथ यूके के पीएम से मुलाकात की और उन्हें भगवान गणेश की मूर्ति और भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली द्वारा हस्ताक्षरित एक क्रिकेट बैट भेंट किया.

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूके के पीएम के साथ अपनी मुलाकात के बारे में विवरण साझा करते हुए पोस्ट किया, "दिवाली के दिन प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात करके खुशी हुई. उनको पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं दीं. भारत और यूके मौजूदा समय के साथ संबंधों को नए सिरे से मजबूत करने में सक्रियता से लगे हुए हैं. श्रीमान और श्रीमती सुनक को उनके गर्मजोशी भरे स्वागत और शानदार आतिथ्य के लिए धन्यवाद."

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक की ओर से भी एक्स पर एक पोस्ट में एस जयशंकर की मेजबानी की तस्वीरें 
साझा की गईं.

Advertisement

Advertisement

विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समय यूनाइटेड किंगडम की आधिकारिक यात्रा पर हैं. जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करने और ‘‘मैत्रीपूर्ण संबंधों को नई गति'' देने के उद्देश्य से ब्रिटेन के पांच-दिवसीय दौरे पर लंदन पहुंचे हैं. इस दौरान उनका अपने यूके के समकक्ष जेम्स क्लेवर्ली के साथ बैठक करने का कार्यक्रम है. वे शनिवार को ब्रिटेन पहुंचे थे. उनकी यात्रा 15 नवंबर को समाप्त होगी. जयशंकर का अपनी यात्रा के दौरान कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों से मिलने का भी कार्यक्रम है.

Advertisement

इससे पहले विदेश मंत्री ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘दीपावली के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. आशा है कि रोशनी का यह त्योहार सभी के जीवन को प्रकाशित करेगा एवं शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लाएगा.''

Advertisement

अपने ब्रिटेन प्रवास के दौरान जयशंकर लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में एक कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं और सोमवार को उनके लंदन में भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित दिवाली स्वागत समारोह को संबोधित करने की संभावना है. वे अगले सप्ताह ‘एक अरब लोग दुनिया को कैसे देखते हैं' विषय पर चर्चा में शामिल हो सकते हैं.

एस जयशंकर ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवर्ली के साथ बातचीत करेंगे. उम्मीद की जा रही है कि इस बातचीत में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की अगले कुछ महीनों में होने वाली संभावित भारत यात्रा के संबंध में तैयारियों पर चर्चा की जाएगी.

इससे पहले, भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा था, ‘‘भारत और ब्रिटेन के द्विपक्षीय संबंध बढ़ रहे हैं. इस यात्रा के दौरान विदेश मंत्री अपने ब्रिटिश समकक्ष सर जेम्स क्लेवर्ली और अन्य गणमान्य लोगों के साथ मुलाकात करेंगे.''

विदेश मंत्रालय ने दोनों देशों के रिश्तों को मधुर और प्रगतिशील बताया. भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी की शुरुआत 2021 में की गई और इसके तहत भारत-ब्रिटेन कार्ययोजना-2030 पर हस्ताक्षर किया गया था, जिसका उद्देश्य कई क्षेत्रों में संबंधों का विस्तार करना है.

विदेश मंत्रालय ने कहा था, ‘‘कार्ययोजना में एक ऐसी साझेदारी के प्रति प्रतिबद्धता जताई गई है, जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद साबित होगी. विदेश मंत्री के दौरे से दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को नई गति मिलेगी.''
(इनपुट भाषा से भी)

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill In Parliament Today: All India Muslim Personal Law Board ने क्या की अपील?