एस जयशंकर ने ब्रिटेन के नए विदेश मंत्री कैमरन से मुलाकात की, नियुक्ति पर दी बधाई

ऋषि सुनक ने सुएला ब्रेवरमैन की जगह जेम्स क्लेवरली को गृह मंत्री बनाया गया है, जो इससे पहले विदेश मंत्री के पद पर थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
लंदन:

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिटेन के नवनियुक्त विदेश मंत्री डेविड कैमरन से यहां सोमवार को मुलाकात की और द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी पर विस्तृत चर्चा की. अगले साल ब्रिटेन में होने वाले आम चुनाव से पहले, अपनी कैबिनेट में फेरबदल करते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री कैमरन को नया विदेश मंत्री नियुक्त किए जाने के कुछ ही घंटों बाद यह मुलाकात हुई.

सुएला ब्रेवरमैन की जगह जेम्स क्लेवरली को गृह मंत्री बनाया गया है, जो इससे पहले विदेश मंत्री के पद पर थे.

जयशंकर ने जून 2016 में ‘ब्रेक्जिट' (यूरोपीय संघ से अलग होने पर) जनमत संग्रह के मद्देनजर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले कैमरन के अचानक फिर से एक महत्वपूर्ण पद संभालने पर उन्हें बधाई दी.

जयशंकर पांच दिन की आधिकारिक यात्रा पर ब्रिटेन में हैं. विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने लंदन में विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) में अपनी द्विपक्षीय वार्ता के दौरान कई विषयों पर चर्चा की, जिसमें जारी वैश्विक संघर्ष और हिंद-प्रशांत क्षेत्र शामिल थे.

जयशंकर ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज दोपहर ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड कैमरन से उनके कार्यकाल के पहले दिन मुलाकात कर खुशी हुई. उनकी नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी. दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की.''

जयशंकर ने कहा कि उन्होंने कैमरन के साथ पश्चिम एशिया में स्थिति, रूस-यूक्रेन संघर्ष और हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया. मंत्री ने कहा, ‘‘उनके साथ काम करने को उत्सुक हूं.''

Advertisement

कैमरन 2010 से 2016 तक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे थे और 2005 से 2016 तक उन्होंने कंजर्वेटिव पार्टी का नेतृत्व किया था.

जयशंकर ने पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर से भी मुलाकात की. उन्होंने कहा, ‘‘ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लयेर से मिलकर अच्छा लगा. हमने द्विपक्षीय संबंधों, पश्चिम एशिया और अफ्रीका में स्थिति पर चर्चा की.''

Advertisement

जयशंकर ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री आवास एवं कार्यालय ‘10 डाउनिंग स्ट्रीट' पर रविवार को सुनक के साथ चाय पर चर्चा की थी, जिसके बाद ये बैठकें हुई हैं. जयशंकर ने सुनक को क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली का हस्ताक्षर किया हुआ एक बल्ला और भगवान गणेश की एक मूर्ति भेंट की थी. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अगर आपके Bank Locker में सेंध लग गई तो कितने नुक़सान की भरपाई होगी?
Topics mentioned in this article