"व्लादिमीर पुतिन पूरी तरह फिट" : रूस ने उनके स्वास्थ्य को लेकर अटकलों को किया खारिज

व्लादिमीर पुतिन 7 अक्टूबर को 71 साल के हो गए. वो बैठकों और सार्वजनिक कार्यक्रमों का बिजी शेड्यूल रखते हैं. जिनमें से कई टेलीविज़न पर प्रसारित होते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन.
मॉस्को:

क्रेमलिन ने मंगलवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के स्वास्थ्य के बारे में अटकलों को खारिज कर दिया. बयान में कहा गया कि वो फिट और पूरी तरह ठीक हैं. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने पत्रकारों के साथ बातचीत में उन सुझावों का भी खंडन किया कि राष्ट्रपति बॉडी डबल्स का उपयोग कर रहे थे, उन्होंने इसे बेतुका बताया.

कुछ पश्चिमी मीडिया द्वारा उठाए गए एक रूसी टेलीग्राम चैनल की बिना स्रोत वाली रिपोर्ट के बाद पत्रकारों ने पेसकोव से पुतिन के स्वास्थ्य के बारे में पूछा, कि राष्ट्रपति को रविवार शाम को एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या का सामना करना पड़ा था.

व्लादिमीर पुतिन 7 अक्टूबर को 71 साल के हो गए. वो बैठकों और सार्वजनिक कार्यक्रमों का बिजी शेड्यूल रखते हैं. जिनमें से कई टेलीविज़न पर प्रसारित होते हैं.

उनके हालिया कार्यक्रम में पिछले हफ्ते चीन की यात्रा शामिल थी, जिसमें वापसी के दौरान वो दो रूसी शहरों में रुके भी शामिल थे.

2020 के एक इंटरव्यू में, पुतिन ने लंबे समय से चली आ रही अफवाहों का खंडन किया था कि वो बॉडी डबल का उपयोग करते हैं, हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें सुरक्षा कारणों से अतीत में एक बार उपयोग करने का मौका दिया गया था.

पेसकोव ने कहा, "बॉडी डबल्स की बात एक और झूठ है और पुतिन का स्वास्थ्य अच्छा है."
 

Featured Video Of The Day
India China Land Dispute: चीन के मुद्दे पर Rahul Gandhi का सरकार से सवाल, क्या कहा सुनिए...
Topics mentioned in this article