30 घंटे भी नहीं रुका रूस-यूक्रेन युद्ध, ईस्टर युद्धविराम के बाद फिर हवाई हमले और तेज

क्षेत्रीय यूक्रेनी अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि रूस ने 30 घंटे का डेडलाइन खत्म होने के बाद पूर्वी और दक्षिणी यूक्रेन पर हवाई हमले फिर से शुरू कर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एक आवासीय इमारत जो 20 अप्रैल को पूर्वी डोनेट्स्क क्षेत्र के कोस्त्यंतीनिव्का में हवाई हमलों से भारी क्षतिग्रस्त हो गई थी

रूस और यूक्रेन तीन साल के युद्ध के बाद 30 घंटे के ईस्टर युद्धविराम के लिए राजी हुए. लेकिन उन 30 घंटों में भी हिंसा नहीं रुकी. दोनों ने एक दूसरे पर युद्धविराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. क्षेत्रीय यूक्रेनी अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि रूस ने 30 घंटे का डेडलाइन खत्म होने के बाद पूर्वी और दक्षिणी यूक्रेन पर हवाई हमले फिर से शुरू कर दिए हैं. यूक्रेन के निप्रॉपेट्रोस के क्षेत्रीय गवर्नर सर्गेई लिसाक ने टेलीग्राम पर कहा, "रूसी सेना ने इस क्षेत्र में ड्रोन लॉन्च किए हैं."

उन्होंने कहा कि एक घर क्षतिग्रस्त हो गया और एक खाद्य प्रतिष्ठान (फूड इस्टैब्लिशमेंट) में आग लग गई लेकिन किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

गौरतलब है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस युद्धविराम की घोषणा की थी.  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप - जो युद्ध को समाप्त करने पर जोर दे रहे हैं - ने रविवार देर रात कहा कि "उम्मीद है कि रूस और यूक्रेन इस सप्ताह एक समझौता करेंगे". हालांकि उन्होंने और कोई डिटेल नहीं दिया.

वहीं यूक्रेन के दक्षिणी मायकोलाइव क्षेत्र के गवर्नर विटाली किम ने कहा कि रूसी हवाई हमले वहां भी फिर से शुरू हो गए हैं. उन्होंने लिखा, "21 अप्रैल की सुबह, लगभग 4:57 बजे, दुश्मन ने शहर पर मिसाइलों से हमला किया. हमला किस तरह का था, इसका निर्धारण किया जा रहा है। कोई हताहत या क्षति नहीं हुई।" 

Advertisement

यूक्रेन ने रूस पर लगाया युद्धविराम उल्लंघन का आरोप

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने रविवार देर रात कहा कि रूस ने कुल 1,882 बार युद्धविराम का उल्लंघन किया, जिनमें से 812 में भारी हथियार शामिल थे. राष्ट्रपति ने कहा कि सबसे भारी गोलाबारी और हमले पूर्वी यूक्रेन में घिरे हुए पोक्रोव्स्क शहर के पास हुए, जो डोनेट्स्क क्षेत्र का एक प्रमुख रसद केंद्र है.

Advertisement

जेलेंस्की ने कहा, "यूक्रेनी के साथ जैसा किया जाएगा, हम वैसी ही करेंगे: हम चुप्पी का जवाब चुप्पी से देंगे, हमारे हमले रूसी हमलों से खुद को बचाने के लिए होंगे."

Advertisement

इससे पहले रविवार को दिन में उन्होंने यूक्रेन के खिलाफ रूस के हर दिन के ड्रोन और मिसाइल हमलों का जिक्र करते हुए कहा, "आज कोई हवाई हमले की चेतावनी नहीं थी". उन्होंने "कम से कम 30 दिनों की अवधि के लिए नागरिक बुनियादी ढांचे पर लंबी दूरी के ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके किसी भी हमले को रोकने (युद्धविराम) का प्रस्ताव दिया".

Advertisement
Featured Video Of The Day
Air Force Officer Attacked: Bengaluru में वायुसेना अधिकारी पर हमला, पत्नी के साथ किया दुर्व्यवहार