रूस-यूक्रेन युद्ध: रूसी आर्टिलरी के हमले के बाद तबाही का मंजर, सैटेलाइट तस्‍वीरों में दिखा 40 मीटर चौड़ा गड्ढा

रूस के यूक्रेन की राजधानी कीव और खारकीव से पीछे हटने के बाद क्रेमलिन ने बड़े पैमाने पर डोनबास पर अपने हमले को केंद्रित किया है. रूस का दावा है कि वह क्षेत्र को मुक्त करने के मिशन पर है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रुबिजन में इमारतों के विनाश को दिखाती सैटेलाइट तस्‍वीर.

Russia Ukraine War: यूक्रेन (Ukraine) के पूर्वी डोनबास (Donbas) में भीषण  युद्ध जारी है. नई सैटेलाइट तस्‍वीरें रूसी आर्टिलरी के हमले (Russian Artillery Attack) को दर्शाती है. क्रेमलिन अब भी डोनबास-लुहान्स्क क्षेत्र (Donbas Luhansk region) में यूक्रेन के नियंत्रण वाले भी सबसे बड़े शहर सेवेरोडनेटस्‍क पर अपने हमलों और संचालन पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. 

सोमवार को 24 घंटे की अवधि में मैक्सार टेक्नोलॉजीज द्वारा एकत्र की गई हाई रेजोल्‍यूशन तस्‍वीरें सेवेरोडोनेटस्‍क शहर और एक अस्पताल के आसपास आर्टिलरी गोलाबारी से क्षतिग्रस्त इमारतों को दिखाती हैं. टूटी छत और जलती इमारतों की तस्‍वीरें दिखाती हैं कि कैसे इस इलाके को भीषण गोलाबारी ने बर्बाद कर दिया है. 

सेवेरोडोनेटस्‍क एक औद्योगिक केंद्र के रूप में जाना जाता है और रूस की योजना के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके गिरने से डोनेट्स्क के मुख्य शहर क्रामाटोर्स्क के लिए रास्‍ता खुल जाएगा. सेवेरोडोनेटस्‍क  का कम से कम 70 फीसदी इलाका रूस के नियंत्रण में होने की सूचना है, हालांकि यूक्रेनी की सेनाएं लड़ाई में वापसी कर रही हैं. 

सेवेरोडोनेटस्‍क से सिर्फ 20 मिनट की दूरी पर एक शहर रुबिजन में रूस के आक्रमण के प्रभाव को तस्‍वीरों में देखा जा सकता है.  

इससे पहले की तस्‍वीर हमले से पूर्व की है. इसमें इमारतें बिलकुल ठीक नजर आ रही हैं, वहीं मैक्‍सार द्वारा दूसरी तस्‍वीर विनाश को दिखाती है. 

ऊपर दिख रही तस्‍वीर में 24 घंटे पहले जिस जगह पर इमारतें थीं, वहां पर अब सिर्फ मलबा बचा है.  

रूसी सेना हमलों को अंजाम देने के लिए मल्‍टीपल रॉकेट लॉन्चर या एमआरएल का इस्तेमाल कर रही है. नीचे की तस्‍वीर में सेवेरोडोनेटस्‍क से करीब 11 किलोमीटर उत्तर पूर्व में एमआरएल को हरे-भरे खेतों में देखा जा सकता है, जिसमें रॉकेट पॉड्स सेवेरोडोनेटस्‍क की ओर हैं. इन एमआरएल में से एक के पीछे जमीन पर झुलसने के निशान हाल की फायरिंग गतिविधि का स्पष्ट संकेत हैं. 

Advertisement

हवा में धुएं के साथ दक्षिण पश्चिमी यूक्रेन के डोलिना शहर के आसपास कम से कम सात तोपखाने हमले देखे जा सकते हैं. सैटेलाइट तस्‍वीरों में सिवरस्की डोनेट नदी और बोगोरोडिचने शहर के पास भारी गोलाबारी भी देखी जा सकती है, जो स्लोवायांस्क के उत्तर-पश्चिम में स्थित है. 

इस क्षेत्र की तस्‍वीरों में हरे भरे मैदानों में पड़े गड्ढे तोपखाने के हमले को दिखाते हैं. 

डोवेनके में एक बम से 40 मीटर व्‍यास का गड्ढा हो गया है, वहीं हाल ही की गोलाबारी से इमारतें ध्‍वस्‍त हो गई हैं. 

Advertisement

रूस के आक्रमण के शुरुआती दौर में यूक्रेन की राजधानी कीव और खारकीव से पीछे हटने के बाद क्रेमलिन ने बड़े पैमाने पर डोनबास पर अपने हमले को केंद्रित किया है. रूस का दावा है कि वह क्षेत्र को मुक्त करने के मिशन पर है. 

Featured Video Of The Day
IND vs AUS Test Match: 2nd Innings में Australia को भारत ने दिया 534 रन का Target