यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) में यूक्रेन की सदस्यता के बदले में रूस के साथ संघर्ष के 'उग्र चरण' को समाप्त करने की बात कही है. यह जानकारी यूक्रेन की न्यूज एजेंसी इंटरफैक्स ने दी. हालांकि इस पर रूस ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
जेलेंस्की ने कहा कि बाद में, यूक्रेन कूटनीतिक तरीके से उन क्षेत्रों को वापस ले सकता है, जो अभी रूस के नियंत्रण में हैं. उन्होंने कहा कि नाटो के निमंत्रण में यूक्रेन की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सीमाओं को मान्यता दी जानी चाहिए.
जेलेंस्की का यह बयान इन आशंकाओं के बीच आया है कि नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद यूक्रेन की दी जाने वाली यूएस मदद को सीमित कर सकते हैं.
रशियन स्टेट ड्यूमा की अंतरराष्ट्रीय मामलों की समिति के अध्यक्ष लियोनिद स्लटस्की ने अपने टेलीग्राम चैनल पर टिप्पणी करते हुए कहा, "मास्को अब पश्चिमी देशों को समझौते की आड़ में कीव को हथियार देने की अनुमति नहीं देगा."
रविवार को रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूसी सेना ने 2024 की शरद ऋतु तक डोनेट्स्क और लुगांस्क क्षेत्र, जापोरोजे, कुर्स्क और खार्कोव क्षेत्रों में 88 बस्तियों को मुक्त करा लिया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)