Russia के सामने "Ukraine कितना बहादुर है", ये इस Map में साफ़ दिखता है....

Ukraine Crisis: एक Map में यह दिखाया गया है कि Russia के मुकाबले छोटा होने के बाद भी यूक्रेन कैसे मजबूती से लड़ रहा है. पहले ट्वीट में दोनों देशों का मैप दिखाया गया है जिसमें दोनों देशों के आकार का अंतर दिखाया गया है. इसमें कहा गया है, "यूक्रेन की बहादुरी का आकार देखिए".

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Russia Crisis: Russia ने Ukraine पर पूरी ताकत से हमला बोल दिया है

रूस (Russia) ने अपने से बहुत छोटे देश यूक्रेन (Ukraine) पर पिछले हफ्ते पूरी ताकत से हमला बोल दिया. यूक्रेन का आसमान रूसी मिसाइलों से भर गया और रूस के युद्धपोतों ने यूक्रेन के तटों पर गोलाबारी की. यूक्रेन के एयरबेस तबाह किए गए और रूस की थल सेना टैंको से साथ शहर में घुस गई. लेकिन जैसे-जैसे रूसी सेना आगे बढ़ी विरोध और तेज हो गया.  यूक्रेनी सेना की बहादुरी की खबरें सोशल मीडिया पर तैरने लगीं. इनमें से एक कहानी ये थी कि कैसे एक यूक्रेनी सैनिक ने पुल को उड़ाने के लिए खुद को उड़ा लिया ताकि रूसी सैनिकों को आगे बढ़ने से रोका जाए. दूसरी तरफ ब्लैक सी में एक रूसी युद्धपोत को रोकने के लिए यूक्रेनी टापू के गार्ड ने उन्हें हथियार डालने के लिए कहने पर भाड़ में जाओ कह दिया.    

यूक्रेन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अब एक थ्रेड शेयर किया गया है जिसमें यह दिखाया गया है कि रूस के मुकाबले छोटा होने के बाद भी यूक्रेन कैसे मजबूती से लड़ रहा है. पहले ट्वीट में दोनों देशों का मैप दिखाया गया है जिसमें दोनों देशों के आकार का अंतर दिखाया गया है. इसमें कहा गया है, "यूक्रेन की बहादुरी का आकार देखिए".

इसके बाद एक और ट्वीट में कहा गया है," बुराई के सामने खड़े होने से घबराएं नहीं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कितना ताकवर लगता है. सुबह होने पर हमारा झंडा ही फहराएगा."

Advertisement

कई वीडियो सोशल मीडिया पर आईं हैं जिनमें यूक्रेनियों को रूसी सेना का सामना करते दिखाया जाता है. पूर्व ब्यूटी क्वीन्स भी हथियार थामे दिखाईं दीं. 

Advertisement

रूसी सेना अब खार्कीव में हमले पर ध्यान दे रही हैं. खार्कीव यूक्रेन का दूसरी सबसे बड़ा शहर है. यूक्रेन पर हमला बोलने के बावजूद रूस ने वैश्विक दबाव को नजरअंदाज़ किया है जिसमें रूस के खिलाफ युद्धापराध में शामिल होने की बात कही जा रही है. रूस की अर्थव्यवस्था पर वैश्विक प्रतिबंधों ने प्रहार किया और फीफा ने भी रूस को वर्ल्ड कप से बैन कर दिया है.    

Advertisement

सोमवार को युद्ध छिड़ने के बाद पहली बार वार्ताकार मिले. लेकिन यह वार्ता विफल रहीं. लेकिन दोनों पक्षों ने दूसरी दौर की बातचीत पर सहमति जताई.  रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने इससे पहले हमला रोकने के लिए अपनी मांगें मानने को कहा था जिसमें क्रीमिया पर रूसी अधिकार मान लेना और यूक्रेन को सैन्य विहीन बना देना शामिल है.  

Advertisement

लेकिन इससे उलट दुनिया ने रूस पर कूटनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, खेल मामलों में और दबाव बनाया और संयुक्त राष्ट्र की महासभा में रूस को कटघरे में खड़ा किया गया. इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट में रूस के खिलाफ युद्धापराध के मामले की जांच शुरू कर दी है.  
 

Featured Video Of The Day
Delhi: Mahila Samman Yojana और Sanjivani Yojana का रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे मिलेगा पैसा | AAP