सैटेलाइट इमेजरी में दिख रही यूक्रेन के मारियुपोल में अस्पतालों और घरों में युद्ध की तबाही, देखें तस्वीरें

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने शनिवार को कहा कि उनके देश पर रूस ने हमला कर दिया था और रूसी सैनिकों ने मारियुपोल को घेर लिया था. हालांकि यह शहर अब भी यूक्रेन के नियंत्रण में है.  

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मारियुपोल में इमारतों की पहले और बाद की तस्‍वीरें.

यूक्रेन की नई सैटेलाइट तस्‍वीरें सामने आई हैं, इन तस्‍वीरों में दक्षिणी शहर मारियुपोल में बुनियादी ढांचे और आवासीय भवनों को पहुंचा व्यापक नुकसान साफ नजर आ रहा है. 

हाई रेजोल्‍यूशन वाली तस्‍वीरों में काला सागर बंदरगाह शहर के पश्चिमी भाग में आग दिखाई दे रही है. यह तस्‍वीरें अमेरिका की एक निजी कंपनी मैक्सार टेक्नोलॉजीज ने शनिवार की सुबह ली हैं. इन तस्‍वीरों में दर्जनों ऊंची-ऊंची इमारतों को नुकसान पहुंचा नजर आ रहा है. 

पश्चिमी मारियुपोल में एक इंडस्ट्रियल एरिया में आग लगी है. 

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने शनिवार को कहा कि उनके देश पर रूस ने हमला कर दिया था और रूसी सैनिकों ने मारियुपोल को घेर लिया था. हालांकि यह शहर अब भी यूक्रेन के नियंत्रण में है.  

मारियुपोल के एक अस्‍पताल की पहले और बाद की तस्‍वीरें, जिसे एक हवाई हमले में नुकसान हुआ है.  

डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स के अनुसार, मारियुपोल में स्थिति "खतरनाक" बनी हुई है, जिसमें न पानी है और न हीटिंग का इंतजाम. साथ ही खाद्य आपूर्ति भी घट रही है. मेडिकल चैरिटी के यूक्रेन ऑपरेशन का नेतृत्व करने वालों में से एक, स्टीफन कोर्निश ने एएफपी को बताया, "सैकड़ों हजारों लोग... सभी उद्देश्‍य और इरादे घिरे हुए हैं."

मारियुपोल में जेलिंस्कोवो स्ट्रीट के एक हिस्से में इमारतों की पहले और बाद की तस्‍वीरें.   

स्‍थानीय प्रशासन ने शुक्रवार को कहा कि रूसी गोलाबारी और 12 दिनों की नाकेबंदी के परिणामस्वरूप मारियुपोल में कम से कम 1,582 नागरिक मारे गए हैं.  

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh Shootout BREAKING: Amethi में बदमाशों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग | UP News