तीन महीने और खिंच सकता है रूस-यूक्रेन का युद्द, मार्शल लॉ बढ़ाने की हो रही तैयारी

रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) को आठ महीने हो गए हैं और दोनों तरफ के लाखों सैनिक मारे गए हैं. कुल हताहत रूसी सैनिकों की कुल संख्या 71,200 तक पहुंच गई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इससे पहले 15 अगस्त को यूक्रेनी संसद ने 21 नवंबर तक देश में लामबंदी और मार्शल लॉ को बढ़ा दिया था. (File Photo)
कीव:

यूक्रेन (Ukraine) के सांसद यारोस्लाव जेलेजन्याक ने मंगलवार को कहा कि उनका देश मार्शल लॉ और लामबंदी को 20 फरवरी, 2023 तक और 90 दिनों के लिए बढ़ा सकता है. इससे पहले दिन में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने देश में लामबंदी और मार्शल लॉ के विस्तार पर संसद में विधेयक पेश किए. श्री जेलेजन्याक ने टेलीग्राम पर कहा,“मार्शल लॉ और सामान्य लामबंदी को अगली पूर्ण बैठक में फिर से बढ़ाया जाएगा.

 संसद ने पहले ही राष्ट्रपति से संबंधित दस्तावेजों को पंजीकृत कर लिया है.इस उच्च संभावना के साथ कि विस्तार फिर से 90 दिनों के लिए होगा, यानी 20 फरवरी, 2023 तक.” इससे पहले 15 अगस्त को यूक्रेनी संसद ने 21 नवंबर तक देश में लामबंदी और मार्शल लॉ को बढ़ा दिया था.

गौरतलब है रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) को आठ महीने हो गए हैं और दोनों तरफ के लाखों सैनिक मारे गए हैं और. हताहत रूसी सैनिकों की कुल संख्या 71,200 तक पहुंच गई है. यूक्रेन में फरवरी 2021 में रूस के हमले के बाद मार्शल लॉ लगाया गया था और एयर-स्पेस को बंद कर दिया गया था.  

इससे पहले यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (volodymyr zelenskyy) ने रूस (Russia) पर "ऊर्जा आतंकवाद" का सहारा लेने का आरोप लगाया था और कहा है कि इससे रूसी सैनिकों को युद्ध के मैदान में कुछ लाभ मिलता है.श्री जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के ऊर्जा नेटवर्क पर रूसी हमलों के बाद 45 लाख लोग बिना बिजली के अंधेरे में रह रहे हैं. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक हाल के हफ्तों में रूस ने यूक्रेन की बिजली सुविधा केंद्रों पर बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए .. यह भी पढ़ें ये हमले ऐसे समय हुए., जब अधिकारियों ने प्रमुख दक्षिणी शहर खेरसॉन से रूसी सैनिकों के हटने की संभावना व्यक्त की है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बागी नेता किसके लिए बनेंगे बोनस ? | NDA | RJD | JDU | NDA | Bihar Chunav 2025
Topics mentioned in this article