Ukraine में Russia के खिलाफ 'संभावित कार्रवाई को लेकर' India को भरोसे में ले रहा EU

Russia Ukraine Conflict: EU के अधिकारी ने कहा कि भारत ‘‘मित्र और साझेदार’’ है और 27 देशों का समूह (ईयू) यूक्रेन संकट को लेकर नयी दिल्ली के नियमित संपर्क में है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Ukraine में बदलते हालातों पर India को विश्वास में ले रहा EU

यूक्रेन (Ukraine) में रूसी हमले (Russian Attack) के पल-पल बढ़ते खतरे के बीच यूरोपीय संघ (EU) सुरक्षा को लेकर पूरा आकलन कर रहा है और रूस की तरफ से हमला करने की स्थिति में EU की ओर से की जा सकने वाली संभावित कार्रवाई को लेकर भारत को भरोसे में ले रहा है. EU के अधिकारी ने कहा कि भारत ‘‘मित्र और साझेदार'' है और 27 देशों का समूह (ईयू) यूक्रेन संकट को लेकर नयी दिल्ली के नियमित संपर्क में है. उन्होंने बताया कि समूह कूटनीति और बातचीत के जरिये इस संकट को टालेने का रास्ता निकालने के लिए ‘पुरजोर' तरीके से प्रयास कर रहा है.

उल्लेखनीय है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर का म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन और हिंद-प्रशांत मंत्री स्तरीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए इस हफ्ते यूरोप की यात्रा पर जाने का कार्यक्रम है. जयशंकर की यूरोप में होने वाली बैठकों में यूक्रेन की स्थिति पर भी चर्चा हो सकती है.

अधिकारी ने पत्रकारों के समूह से कहा कि ईयू, यूक्रेन के साथ खड़ा है और अगर रूस, कीव के खिलाफ आक्रमकता दिखाता है तो उसके ‘‘वृहद नतीजे'' होंगे. 

Advertisement

अमेरिका ने भी बुधवार को उम्मीद जताई थी कि नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध भारत, यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की सूरत में अमेरिका का साथ देगा.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने कहा है कि रूस ने हाल के दिनों में यूक्रेन की सीमा पर सात हजार अतिरिक्त सैनिक तैनात किए हैं.

Advertisement

व्हाइट हाउस ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन पर रूस का हमला कभी भी हो सकता है। इसके साथ ही राष्ट्रपति जो बाइडन ने, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन को म्युनिख में होने वाले सम्मेलन में भेजकर वैश्विक नेताओं को मास्को के खतरे के प्रति एकजुट करने की घोषणा की.

Advertisement

वहीं व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने आशंका जताई है कि यूक्रेन पर रूस का  हमला किसी भी समय हो सकता है.  साकी ने अपनी दैनिक प्रेस वार्ता में संवाददाताओं से कहा, “हमारा मानना है कि हमला कभी भी हो सकता है और रूस कोई फर्जी बहाना बनाकर हमला कर सकता है.”

उन्होंने कहा, “हम इसके बारे में बात कर चुके हैं, हमने ऐसी चीजें अतीत में देखी हैं. आपने जिन खबरों का हवाला दिया यह उस तक सीमित नहीं है. डोन्बास में उकसावे के दावे, मीडिया में झूठी खबरें प्रसारित करने जैसी खबरें आ रही हैं. मुझे लगता है कि आपको अपनी आंखें खुली रखनी चाहिए क्योंकि रूस फर्जी वीडियो, रासायनिक हथियारों के प्रयोग या सैनिकों पर हमले की झूठी बात कह कर हमला कर सकता है.”

Featured Video Of The Day
Breaking News: Akhilesh Yadav का बड़ा बयान, 2027 UP विधानसभा चुनाव में जारी रहेगा ‘INDIA’ गठबंधन