Russia Ukraine Crisis: ख़तरनाक़ मोड़ पर Europe, 'चेतावनी का घट रहा समय' : NATO, UK

Russia Ukraine संकट पर NATO के सेक्रेट्री जनरल ने ब्रिटेन (UK) के PM बोरिस जॉन्सन (Boris Johnson) के साथ की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम रूसी सेनाओं की तैनाती पर करीब से नजर रखे हैं, यह शीत युद्ध (Cold War) के बाद सबसे अधिक है." 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Russia Ukraine संकट Europe के लिए बड़ा खतरा: NATO

यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) के हमले का खतरा और भी गंभीर हो गया है. रूस ने अब यूक्रेन के पड़ोसी और अपने मित्र देश बेलारूस (Belarus) के साथ युद्धाभ्यास (Military Exercise) शुरू कर दिया है. वहीं नाटो (NATO) के अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि बेलारूस में सैन्य अभ्यास के लिए रूसी सेनाओं का जमावाड़ा यूक्रेन की सीमाओं पर भी मौजूद है और यह यूरोप (Europe) की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है. नाटो के सेक्रेट्री जनरल जेन्स स्टोल्टेनबर्ग (Jens Stoltenberg)  ने ब्रिटेन (UK) के प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन (Boris Johnson) के साथ की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया,  "हम बेलारूस में रूसी सेनाओं की तैनाती पर करीब से नजर रखे हैं, यह शीत युद्ध के बाद सबसे अधिक है." 

उन्होंने कहा, "यह यूरोप की सुरक्षा के लिए खतरनाक पल है. रूसी सेनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है. संभावित हमले की चेतावनी का समय भी घटता जा रहा है."

यह भी पढ़ें:- अमेरिका ने NATO के झंडे तले Ukraine की रक्षा में तैनात किए 3000 सैनिक

रूस यूक्रेन पर हमले की योजना से इंकार करता है लेकिन रूस के 1,45, 000 सैनिक यूक्रेन की सीमा पर तैनात हैं. इस कारण अमेरिका को भी नाटो की पूर्वी यूरोप की कमानों में पोलैंड और रोमानिया में 3000 और सैनिक तैनात करने पड़े.  

Advertisement

अमेरिका का मानना है कि रूस फरवरी के मध्य में यूक्रेन पर हमला कर सकता है. अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कह चुके हैं कि यूक्रेन पर रूस "कल भी हमला" कर सकता है. 

Advertisement

अमेरिका (US) ने यह दावा भी किया था कि यूक्रेन पर हमले के लिए रूस बड़ा षड़यंत्र रच रहा है. अमेरिका का कहना है कि रूस  यह दिखाएगा कि पहले यूक्रेन की तरफ से रूस पर हमला हुआ औ फिर जवाबी कार्रवाई में उसने यूक्रेन पर हमला किया. अमेरिका ने  क्रेमलिन पर आरोप लगाया था कि रूस, यूक्रेन की सेना के एक फर्जी हमले (Fake Attack) की साजिश रच रहा है, ताकि इसके जवाब में मास्को इस पड़ोसी देश के खिलाफ सैन्य कार्रवाई कर सके.

Advertisement

उधर यूक्रेन के पूर्व रक्षा मंत्री एन्ड्री जेगोरोड्नुक (Andriy Zagorodnyuk ) भी द गार्डियन को दिए एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि, "हालात बहुत खराब हैं. रूस अब यूक्रेन में किसी भी शहर पर कब्जा कर सकता है. लेकिन पूरे यूक्रेन पर कब्जे के लिए रूस को 2 लाख सैनिकों को ज़रूरत होगी. जो कि अभी तैनात नहीं है. पूरे यूक्रेन पर कब्जे के लिए जितने बल की ज़रूरत है फिलहाल रूस ने उसका 70% तैनात कर दिया है. "

Advertisement

Featured Video Of The Day
CM Yogi Ganga Snan : महाकुंभ में योगी के इस फैसले का बड़ा असर | Paryagraj | Mahakumbh 2025