Russia-Ukraine के बीच युद्ध रोक सकता है India, बाइडेन ने कहा युद्ध हुआ तो बदल जाएगी दुनिया

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, "हम तनाव कम करने के किसी भी प्रयास का स्वागत करेंगे और इसके लिए हम अपने कई सहयोगियों के संपर्क में हैं."

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Ukraine-Russia के बीच तनाव करने में US करेगा भारत का स्वागत: व्हाइट हाउस

यूक्रेन (Ukraine) और रूस (Russia) के बीच में बढ़ते युद्ध के खतरे (War Threat) को टालने में भारत (India) की भूमिका अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अहम हो गई है.  अमेरिका (US) ने कहा है वह रूस और यूक्रेन के बीच तनाव कम करने के लिए भारत की भूमिका का स्वागत करेगा. अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस (White House) की एक प्रवक्ता ने मीडिया से बात करते हुए यह कहा. इससे पहले भारत के विदेश मामलों के जानकारों ने इस ओर संकेत दिया था कि क्योंकि भारत अमेरिका और रूस दोनों देशों के करीब है, ऐसे में यूक्रेन को लेकर बना तनाव कम करने में भारत मध्यस्थ की भूमिका निभा सकता है. 

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, "हम तनाव कम करने के किसी भी प्रयास का स्वागत करेंगे और इसके लिए हम अपने कई सहयोगियों के संपर्क में हैं लेकिन भारतीय अधिकारियों से किसी खास बातचीत को लेकर अभी बताने को कुछ नहीं है. 

इस बीच अमेरिका ने कहा है कि अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है तो इससे दुनिया ही बदल सकती है. अमेरिका ने रूस को बेहद सख्त प्रतिबंधों की धमकी भी दी है. अमेरिका ने कहा है कि अगर रूस यूक्रेन की तरफ आगे बढ़ता है तो रूस पर यूक्रेन से क्रीमिया हथियाने के बाद 2014 में लगाए गए प्रतिबंधों से बहुत सख्त प्रतिबंध लगाए जाएंगे. साथ ही हो सकता है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन भी इन प्रतिबंधों की ज़द में आ जाएं.

Advertisement

यह बयान ऐसे समय आया है जब यूक्रेन को अमेरिका ने हाल ही में सैन्य सहायता के तौर पर आधुनिक हथियार और गोला-बारूद का पैकेज दिया है. 

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने चेतावनी देते हुए कहा, "यूक्रेन पर रूसी हमले के बड़े परिणाम होंगे,  इससे दुनिया ही बदल जाएगी. हां हम रूसी राष्ट्रपति पुतिन पर प्रतिबंध लगाने से पीछे नहीं हटेंगे."

Advertisement

ब्रिटिश (UK)  प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन ने भी रूस के लिए यही चेतावनी दोहराई, उन्होंने कहा, "रूस पर लगने वाले प्रतिबंध हमारे पहले लगाए गए किसी भी प्रतिबंध से ज़्यादा भारी होगें."

Advertisement

फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमेनुअल मैक्रां ने कहा है कि वो शुक्रवार को पुतिन से फोन पर बात कर उनके इरादों पर उनका "स्पष्टीकरण" चाहेंगे. 

अमेरिका ने कहा है कि उसने यूरोप में नाटो की सैन्य क्षमता बढ़ाने के लिए अपने 8,500 अमेरिकी सिपाही तैनात किए हैं. वहीं रूस ने घोषणा की है कि वो यूक्रेन से लगती क्रीमिया की सीमा पर 6,000 सैनिकों के साथ एक और सैन्य अभ्यास करेगा. 

रूसी समाचार एजेंसी स्पुतनिक के अनुसार हाल ही के महीनों में यूक्रेन को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. रूस और नाटो रूस-यूक्रेन पर बॉर्डर पर सेनाओं की तैनाती बढ़ाने के लिए एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. 

( समाचार एजेंसी ANI और AFP के इनपुट्स के आधार पर)

Featured Video Of The Day
Iran Hijab Protest: 1979 की इस्लामिक क्रांति से कैसे महिलाओं के अधिकार खत्म या कम होते गए?
Topics mentioned in this article