Russia Ukraine: "यूक्रेन पर बड़े हमले को रूस पूरी तरह से तैयार", France ने दी चेतावनी

Russia Ukraine Conflict: "क्या रूसी सेनाओं ने यूक्रेन पर हमले की पूरी तैयारी कर ली है? हां कर ली है. ये संभव है और बहुत जल्द संभव है." :- फ्रांस

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Ukraine Russia : France ने कहा Ukraine पर बड़े Russian हमले की तैयारियां पूरी

रूस (Russia) की तरफ से यूक्रेन (Ukraine) पर बड़ा हमला करने की सभी तैयारियां कर ली गई हैं. यह चेतावनी फ्रांस (France) ने दी है. रूस की तरफ से यूक्रेन के बॉर्डर पर सेना का जमावाड़ा और बढ़ा देने के बाद  फ्रांस के विदेश मंत्री जीन यवेस ले ड्रियन (Jean-YvesLe Drian) ने यह जानकारी दी है.  उन्होंने कहा, " क्या रूसी सेनाओं ने यूक्रेन पर हमले की पूरी तैयारी कर ली है? हां कर ली है. ये संभव है और बहुत जल्द संभव है." ले ड्रियन ने फ्रांस 5 टीवी से बात करते हुए यह भी कहा कि इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता कि क्या रूस ने यूक्रेन पर हमले का फैसला कर लिया है?

यूरोपीय संघ, EU ने अपने पश्चिमी सहयोगियों के साथ साथ प्रण लिया है कि अगर यूक्रेन पर रूसी सेना का हमला होता है तो वो रूस पर भारी प्रतिबंध लगाएंगे.  

अमेरिका ने चेतावनी दी थी कि यूक्रेन पर रूस कभी भी हमला कर सकता है और पश्चिमी सहयोगियों ने इसके जवाब में रूस पर सख्त आर्थिक प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी थी.  

Advertisement

अमेरिका ने यह भी कहा था उन्हें विश्वास नहीं है कि रूस के नेता व्लादिमिर पुतिन ने यूक्रेन पर हमले का आखिरी फैसला ले लिया है लेकिन वो "बहुत छोटी या बिना किसी चेतावनी के भी धावा बोल सकते हैं". पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने भी पत्रकारों को बताया कि अमेरिकी रक्षा मंत्री ल्योड ऑस्टिन मंगलवार को संकट की घड़ी में चर्चा के लिए यूरोप जाएंगे. ऑस्टिन ब्रुसेल्स में मौजूद  NATO मुख्यालय में मीटिंग करेंगे और पोलैंड जाएंगे जहां अमेरिका 3000 और सैनिक तैनात करने पर विचार कर रहा है. साथ ही ऑस्टिन लिथुआनिया की यात्रा भी करेंगे.  

Advertisement

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता किर्बी ने कहा, "हमें अभी भी ये विश्वास नहीं है कि आखिरी फैसला ले लिया गया है." उन्होंने कहा, " किसी भी दिन सैन्य कार्रवाई हो सकती है. यह पूरी तरह से संभव है कि पुतिन ज़रा सी या बिना किसी चेतावनी के हमला बोल दें."

Advertisement

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने इस बीच कहा कि रूस यूक्रेन बॉर्डर पर "अमेरिका को तनाव कम होने का कोई भी संकेत नहीं दिख रहा है." 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pune: गलती से लगा रिवर्स गियर तो पहली मंजिल से दीवार तोड़कर नीचे गिरी कार | Viral Video