क्रीमिया ब्रिज पर धमाके की खबर (फाइल फोटो)
क्रीमिया पुल पर धमाके की खबर है. रूस के अधिपत्य वाले क्रीमिया प्रशासन की तरफ से लोगों को सलाह दी गई है कि फिलहाल वे इस पुल का इस्तेमाल न करें. फिलहाल यातायात रोक दिया गया है. रूस की अथॉरिटी ने कहा है कि पुल पर एक आपातकालीन हालात हैं,
एफएफपी ने यूक्रेन के सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि क्रीमिया पुल पर हमले में वॉटर ड्रोन का इस्तेमाल हुआ है.इससे पुल के सड़क मार्ग वाले हिस्से को कुछ क्षति पहुंची है. धमाके की जद में आकर एक बच्ची के घायल होने की खबर है. पिछले साल अक्टूबर में क्रीमिया पुल पर बड़ा धमाका हुआ था, जिसे रूस ने यूक्रेन का आतंकी हमला बताया था.
Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav ने BJP पर बोला हमला, कहा- 'महाकुंभ के आयोजन को बढ़ा चढ़ा कर पेश किया गया'