यूक्रेन समर्थित वाईफाई नेटवर्क नाम रखने के आरोप में रूसी छात्र को 10 दिन की जेल : रिपोर्ट

मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी के छात्र ने अपने वाईफाई राउटर से नेटवर्क का नाम बदलकर 'स्लावा यूक्रेनी' कर दिया, जो यूक्रेन की सेनाओं का नारा है. रिया-नोवोस्ती ने कहा, अदालत ने उसे "नाजी प्रतीकों के सार्वजनिक प्रदर्शन" का दोषी पाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
मॉस्को:

कोर्ट ने एक बच्चे को इस वजह से जेल की सजा सुनाई गई है क्योंकि उसने अपने वाईफाई नेटवर्क का नाम यूक्रेन समर्थित रख दिया था. रिया-नोवोस्ती न्यूज एजेंसी के मुताबिक, बच्चे को 10 दिन की जेल की सजा इसलिए सुनाई गई है क्योंकि उसने यूक्रेन में सैन्य हमले के दौरान अपने वाईफाई नेटवर्क का नाम बदलकर कीव समर्थक नारे से संबंधित रख दिया था.

मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी के छात्र ने अपने वाईफाई राउटर से नेटवर्क का नाम बदलकर स्लावा यूक्रेनी ("यूक्रेन की जय") कर दिया, जो यूक्रेन की सेनाओं का नारा है. रिया-नोवोस्ती ने कहा, अदालत ने उसे "नाजी प्रतीकों...या चरमपंथी संगठनों के प्रतीकों के सार्वजनिक प्रदर्शन" का दोषी पाया है. 

उन्होंने बताया कि एक पुलिस अधिकारी ने नेटवर्क के नाम की जानकारी अथॉरिटी को दी थी. 

फरवरी 2022 में रूसी आक्रमण शुरू होने के बाद से, अधिकारियों ने सार्वजनिक रूप से कार्रवाई की आलोचना करने या यूक्रेनी बलों के लिए समर्थन दिखाने वाले लोगों के खिलाफ हजारों जेल की सजा या जुर्माना जारी किया है. 

यह भी पढ़ें : हाई सैलरी और PR वीज़ा : कैसे रूस में यूक्रेन के खिलाफ जंग लड़ने के लिए ठगे जा रहे हैं भारतीय नागरिक?

यह भी पढ़ें : Explainer : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अगर ट्रंप जीते तो दुनिया पर इसका क्या होगा प्रभाव?

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध
Topics mentioned in this article