यूक्रेन सीमा पर अभी भी रूसी एयरफील्ड्स में बड़ा सैन्य जमावड़ा, ताजा सैटेलाइट तस्वीरों में खुलासा

मैक्सार द्वारा जारी नई सैटेलाइट तस्वीरों में बेलारूस, क्रीमिया और पश्चिमी रूस को सीमाई इलाकों में कई स्थानों पर कई प्रमुख रूसी गतिविधियां दिखाई देती हैं. इससे यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की आशंका बढ़ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
यूक्रेन सीमा पर अभी भी रूसी एयरफील्ड्स में बड़ा सैन्य जमावड़ा, ताजा सैटेलाइट तस्वीरों में खुलासा
बेलारूस के ल्यूनीनेट्स एयरफील्ड में रूसी जेट्स के जमावड़े की ताजा सैटेलाइट तस्वीर.
नई दिल्ली:

रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine) के बीच चल रहे गतिरोध के बीच भले ही रूस ने दावा किया हो कि वह यूक्रेन सीमा पर से सैन्य जमावड़े को लगातार घटा रहा है लेकिन ताजा सैटेलाइट तस्वीरें अलग कहानी बयां कर रही हैं. अमेरिकी स्पेस टेक्नोलॉजी कंपनी Maxar technologies ने जो ताजा सैटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं, उनमें साफ दिख रहा है कि यूक्रेन सीमा पर रूसी एयरफील्ड्स में बड़ी संख्या में रूसी फाइटर जेट्स तैनात हैं.

बेलारूस के लिडा हवाई क्षेत्र में हवाई हमला करने वाले हेलीकाप्टरों की तैनाती की सैटेलाइट हाई रिजोल्यूशन तस्वीर (16 फरवरी, 2022)
क्रीमिया में डोनुज़्लाव झील के पास अटैकर्स हेलीकॉप्टर्स की तैनाती की सैटेलाइट हाई रिजोल्यूशन तस्वीर (18 फरवरी, 2022)

सैटेलाइट इमेजरी से यह भी पता चलता है कि रूस ने अपने कुछ सैन्य उपकरणों को यूक्रेन सीमा के पास टैक्टिकल पोजिशन्स में स्थानांतरित कर दिया है. इनके अलावा अन्य सैन्य साजो-सामान भी इस क्षेत्र में पहुंचा दिए गए हैं.

Millerovo military airfields में तैनात हमलावर SU-25s हेलीकॉप्टर्स (18 फरवरी, 2022)

मैक्सार द्वारा जारी नई सैटेलाइट तस्वीरों में बेलारूस, क्रीमिया और पश्चिमी रूस को सीमाई इलाकों में कई स्थानों पर कई प्रमुख रूसी गतिविधियां दिखाई देती हैं. इससे यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की आशंका बढ़ गई है.

रूस के Valuyki हवाई क्षेत्र में हेलीकाप्टरों की नई तैनाती की सैटेलाइट हाई रिजोल्यूशन तस्वीर (15 फरवरी, 2022)

मॉस्को इस बात से इनकार करता रहा है कि पश्चिमी पड़ोसी पर उसके हमला करने की योजना है, लेकिन वह इस बात की गारंटी की मांग कर रहा है कि यूक्रेन कभी भी नाटो में शामिल नहीं होगा और पश्चिमी गठबंधन पूर्वी यूरोप से सेना को हटा ले. पश्चिमी देशों ने रूस की इस मांग को ठुकरा दिया है.

हमला बोलने की स्थिति में यूक्रेन सीमा पर तैनात हैं 40 फीसदी रूसी सैनिक, अमेरिका का दावा 

बता दें कि 2014 में, रूस ने अलगाववादियों की सहानुभूति का उपयोग करते हुए यूक्रेन के क्रीमिया क्षेत्र पर आक्रमण कर दिया था और उस पर कब्जा कर लिया था.

वीडियो: अब तक की सुर्खियां : 19 फरवरी, 2022

Featured Video Of The Day
India Health Mission: स्वास्थ्य समानता, नवाचार, पहुंच और सहयोग का मार्ग प्रशस्त करना