रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine) के बीच चल रहे गतिरोध के बीच भले ही रूस ने दावा किया हो कि वह यूक्रेन सीमा पर से सैन्य जमावड़े को लगातार घटा रहा है लेकिन ताजा सैटेलाइट तस्वीरें अलग कहानी बयां कर रही हैं. अमेरिकी स्पेस टेक्नोलॉजी कंपनी Maxar technologies ने जो ताजा सैटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं, उनमें साफ दिख रहा है कि यूक्रेन सीमा पर रूसी एयरफील्ड्स में बड़ी संख्या में रूसी फाइटर जेट्स तैनात हैं.
सैटेलाइट इमेजरी से यह भी पता चलता है कि रूस ने अपने कुछ सैन्य उपकरणों को यूक्रेन सीमा के पास टैक्टिकल पोजिशन्स में स्थानांतरित कर दिया है. इनके अलावा अन्य सैन्य साजो-सामान भी इस क्षेत्र में पहुंचा दिए गए हैं.
मैक्सार द्वारा जारी नई सैटेलाइट तस्वीरों में बेलारूस, क्रीमिया और पश्चिमी रूस को सीमाई इलाकों में कई स्थानों पर कई प्रमुख रूसी गतिविधियां दिखाई देती हैं. इससे यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की आशंका बढ़ गई है.
मॉस्को इस बात से इनकार करता रहा है कि पश्चिमी पड़ोसी पर उसके हमला करने की योजना है, लेकिन वह इस बात की गारंटी की मांग कर रहा है कि यूक्रेन कभी भी नाटो में शामिल नहीं होगा और पश्चिमी गठबंधन पूर्वी यूरोप से सेना को हटा ले. पश्चिमी देशों ने रूस की इस मांग को ठुकरा दिया है.
हमला बोलने की स्थिति में यूक्रेन सीमा पर तैनात हैं 40 फीसदी रूसी सैनिक, अमेरिका का दावा
बता दें कि 2014 में, रूस ने अलगाववादियों की सहानुभूति का उपयोग करते हुए यूक्रेन के क्रीमिया क्षेत्र पर आक्रमण कर दिया था और उस पर कब्जा कर लिया था.