रूस: एमआई -8 हेलीकॉप्टर झील में दुर्घटनाग्रस्त, 3 लोग थे सवार

मंत्रालय के अनुसार हेलीकॉप्टर को एक अनुभवी चालक दल द्वारा उड़ाया जा रहा था. ये हेलीकॉप्टर रविवार देर रात रडार से गायब हो गया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

रूस में एक एमआई -8 हेलीकॉप्टर (Mi-8 helicopter) दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रूस के आपातकालीन मंत्रालय से संबंधित ये हेलीकॉप्टर देश के उत्तरी करेलिया क्षेत्र में एक झील में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. इस हेलीकॉप्टर में तीन चालक दल के सदस्य सवार थे. मंत्रालय ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर हादसे की जानकारी देते हुए कहा, "विमान एक प्रशिक्षण उड़ान पर था." "हेलीकॉप्टर को काफी अनुभवी चालक द्वारा उड़ाया जा रहा था." 

हेलीकॉप्टर का मलबा करेलिया में यूरोप की दूसरी सबसे बड़ी झील, वनगा झील के किनारे से 11 किमी (6.8 मील) दूर 50 मीटर (164 फीट) की गहराई में पाया गया है.  रॉयटर्स में छपी खबर के अनुसार  ये हेलीकॉप्टर रविवार देर रात रडार से गायब हो गया था.

मंत्रालय ने कहा कि गोताखोरों और एक रिमोट से नियंत्रित पानी के अंदर चलने वाले वाहन की मदद से खोज की जा रही है. हालांकि चालक दल के सदस्यों की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

करेलिया क्षेत्र को दो भागों में विभाजित किया गया है: फिनिश करेलिया क्षेत्र और रूस के उत्तर-पश्चिमी भाग में रूसी गणराज्य करेलिया. सफेद और बाल्टिक समुद्र के बीच हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.

ये भी पढ़ें- न्यू जर्सी में होगा 2026 फीफा विश्व कप फाइनल, कुल 16 शहर करेंगे टूर्नामेंट की मेजबानी

Featured Video Of The Day
Patna Breaking News: पटना के अटल पथ पर लोगों का भारी हंगामा, पुलिस की एस्कॉर्ट गाड़ी पर किया हमला
Topics mentioned in this article