कीव पर रूस का बड़ा हमला
रूस ने एक बार फिर यूक्रेन की राजधानी कीव को निशाना बनाया है. शुक्रवार को रूस ने एक के बाद एक कई रॉकेट दागे. खास बात ये है कि रूस का यूक्रेन पर ये हमला अमेरिकी हथियारों की आपूर्ति रुकने के ठीक बाद किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कीव पर रूस का ये हमला इतना भयावह था कि कुछ समय के लिए लोगों को लगा कि कोई तेज भूकंप आया है. इस हमले में अभी तक 19 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है. सभी घायलों को आनन-फानन में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बैलिस्टिक मिसाइल से किया गया हमला
अभी तक जो खबर आ रही है उसके मुताबिक ये हमला बैलिस्टिक मिसाइलों से किया गया है. इस हमले की टाइमिंग भी बड़ी दिलचस्प है. ये हमला रूसी राष्ट्रपति द्वारा अमेरिकी समकक्ष से बात करने के कुछ घंटे बाद ही किया गया है. रूस का कहना है कि बीते कुछ समय में कीव पर किया गया ये उनके द्वार सबसे बड़ा हमला है.
Featured Video Of The Day
Mathura Janmashtami 2025: Operation Sindoor की तर्ज पर सजा श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर | Ground Report