Ukraine को युद्ध में नहीं हरा सकता Russia, इसलिए ऊर्जा आतंकवाद का ले रहा सहाराः जेलेंस्की

Ukraine War: "रूस (Russia) ऊर्जा आतंकवाद का सहारा ले रहा है, यह हमारे दुश्मन की कमजोरी को दर्शाता है." :- यूक्रेन के राष्ट्रपति

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
पिछले महीने में यूक्रेन के एक तिहाई बिजली केंद्रों को रूस ने नष्ट कर दिया :- ज़ेलेंस्की (File Photo) 
कीव:

यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (volodymyr zelenskyy) ने रूस (Russia) पर "ऊर्जा आतंकवाद" का सहारा लेने का आरोप लगाया है और कहा है कि इससे रूसी सैनिकों को युद्ध के मैदान में कुछ लाभ मिलता है.श्री जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के ऊर्जा नेटवर्क पर रूसी हमलों के बाद 45 लाख लोग बिना बिजली के अंधेरे में रह रहे हैं. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक हाल के हफ्तों में रूस ने यूक्रेन की बिजली सुविधा केंद्रों पर बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं.

ये हमले ऐसे समय हुए हैं, जब अधिकारियों ने प्रमुख दक्षिणी शहर खेरसॉन से रूसी सैनिकों के हटने की संभावना व्यक्त की है.

श्री ज़ेलेंस्की के अनुसार पिछले महीने में देश के एक तिहाई बिजली केंद्रों को कथित तौर पर नष्ट कर दिया गया है. इसके कारण यूक्रेनी सरकार लोगों से कम से कम बिजली का उपयोग करने की गुजारिश करनी पड़ी है.

Advertisement

राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने गुरुवार को अपने रात के संबोधन में कहा, "आज रात, लगभग 45 लाख उपभोक्ताओं को ऊर्जा की खपत से अस्थायी रूप से काट दिया गया है."

Advertisement

उन्होंने कहा कि रूस द्वारा ऊर्जा बुनियादी ढांचे को निशाना बनाना "कमजोरी" का संकेत है, क्योंकि रूसी सेना अग्रिम पंक्ति में ज्यादा जमीन हड़पने में विफल रही है. उन्होंने कहा, "रूस ऊर्जा आतंकवाद का सहारा ले रहा है, हमारे दुश्मन की कमजोरी को दर्शाता है." उन्होंने कहा, "वे यूक्रेन को युद्ध के मैदान में नहीं हरा सकते, इसलिए वे हमारे लोगों को इस तरह से तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं."

Advertisement

उधर, रूस के रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की है कि वह यूक्रेनी ऊर्जा बुनियादी ढांचे को लक्षित कर रहा है.

Featured Video Of The Day
Israel ने Gaza पर फिर किया बड़ा हमला, अब तक 64 लोगों के मारे जाने की खबर | War | Netanyahu |Top News