'हत्यारे पुतिन को कीमत चुकानी पड़ेगी', US प्रेसिडेंट जो बाइडेन बोले तो रूस ने वापस बुलाए राजदूत 

ABC न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में जो बाइडेन से एक अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट के आधार पर पूछा गया था कि क्या रूसी नेता ने नवंबर 2020 के चुनाव में उनकी उम्मीदवारी को नुकसान पहुंचाने और डोनाल्ड ट्रम्प को बढ़ावा देने की कोशिश की थी? इसके जवाब में 78 वर्षीय बाइडेन ने कहा, "उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी."

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक टीवी इंटरव्यू में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को "हत्यारा" कहा है.
वाशिंगटन:

अमेरिका (United States) के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के बयान पर बवाल मच गया है. रूस ने बुधवार को अपने अमेरिकी राजदूत को मास्को में वापस बुला लिया क्योंकि जो बाइडेन ने एक टीवी इंटरव्यू में व्लादिमीर पुतिन को "हत्यारे" कहा था. बाइडेन ने कहा था कि हत्यारे पुतिन को अमेरिकी चुनावों में गड़बड़ी फैलाने के लिए "इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी." नए अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए यह पहला बड़ा राजनयिक संकट पैदा हुआ है.

ABC न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में जो बाइडेन से एक अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट के आधार पर पूछा गया था कि क्या रूसी नेता ने नवंबर 2020 के चुनाव में उनकी उम्मीदवारी को नुकसान पहुंचाने और डोनाल्ड ट्रम्प को बढ़ावा देने की कोशिश की थी? इसके जवाब में 78 वर्षीय बाइडेन ने कहा, "उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी."

US-मैक्सिको बॉर्डर पर बढ़ा प्रवासियों का 'संकट', राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा- 'यहां मत आइए...'

यह पूछे जाने पर कि क्या वह सोचते हैं कि पुतिन, जिस पर विरोधी नेता अलेक्सी नवेलनी और अन्य प्रतिद्वंद्वियों को जहर देने का आदेश देने के आरोप हैं, एक "हत्यारा" हैं? बाइडेन ने कहा: "हां." 

बाइडेन का इंटरव्यू ऐसे समय में प्रसारित हुआ, जब अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने यह घोषणा की कि वह नवेलनी को जहर देने के लिए सजा के तौर पर रूस पर लगे निर्यात प्रतिबंधों को और सख्त कर रहा है. इसके फौरन बाद रूस ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने राजनयिक को मास्को वापस बुला लिया. हालांकि, रूस ने कहा कि वह दोनों देशों के संबंधों को खराब नहीं करना चाहता. इसके साथ ही कहा कि वह संबंधों में 'अपरिवर्तनीय गिरावट' को रोकना चाहता है.

अमेरिका के अटलांटा शहर के तीन स्‍पा में गोलीबारी, छह एशियाई महिलाओं समेत 8 की मौत

रूसी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा,  'वॉशिंगटन में रूसी दूत एंटली एंटोनोव को सलाह के लिए मॉस्को आमंत्रित किया गया है.'

Featured Video Of The Day
PM Modi Brazil Visit: G20 Summit के लिए ब्राजील पहुंचे PM मोदी, संस्कृत मंत्रों से हुआ स्वागत
Topics mentioned in this article