रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच जारी युद्द(War) की ये हैं अब तक की अहम जानकारियां:-
1. पुतिन ने की 'ऑपरेशन' की घोषणा
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Putin) ने स्थानीय समय के अनुसार सुबह 6 बजे से कुछ पहले टीवी पर यूक्रेन में सैन्य ऑपरेशन की घोषणा की. पुतिन ने कहा कि ये ऑपरेशन पूर्वी यूक्रेन में अलगाववादियों की रक्षा के लिए किया जा रहा है. रूस ने कहा कि उनका ऑपरेशन "नरसंहार" के खिलाफ है.
2. धमाके हुए शुरू
यूक्रेन की राजधानी कीव और कई शहर सूरज निकलने से पहले धमाकों से गूंज उठे. यह धमाके देश के तटों पर और सीमा के नज़दीक हुए.
3. 'पूरी ताकत से हमला'
यूक्रेन के विदेश मंत्री दमित्रो कुलेबा (Dmytro Kuleba) ने पुतिन पर "पूरी ताकत से यूक्रेन पर हमला" करने का आरोप लगाया.
4. थल सेना की तैनाती
यूक्रेन के सीमा सुरक्षा बलों ने बताया है कि रूस की थल सेना कई दिशाओं से यूक्रेन की सीमा पार कर यूक्रेन में घुसी.
5. आपात सैन्य कानून लागू
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने आपात सैन्य कानून लागू कर दिया और बाद में रूस के साथ कूटनीतिक संबंध भी तोड़ लिए.
6. 'अधिकतम नुकसान'
यूक्रेन के सैन्य अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से रूसी घुसपैठ को रोकने और "रूस को अधिकतम नुकसान पहुंचा कर दंडित करने" के आदेश मिले हैं."
7. एयरबेस, डिफेंस सिस्टम हुआ 'तबाह'
रूसी के रक्षा मंत्री ने कहा है कि उन्होंने यूक्रेन के मिलिट्री बेस और उसके एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया है
8. 'कब्जा करने आए' 50 मारे गए
यूक्रेन ने कहा कि उसने रूस की तरफ से यूक्रेन पर कब्जा करने आए "करीब 50 को मार गिराया". रूस समर्थक अलगाववादियों के कब्जे वाले इलाके की सीमा से लगते एक गांव पर हुए हमले को रोकते समय यूक्रेन की सेना की कार्रवाई में यह मौतें हुईं.
9. बेलारूस नहीं हो रहा शामिल
बेलारूस के नेता एलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको ने कहा है कि उसकी सेना यूक्रेन पर हमले में शामिल नहीं हो रही है. यूक्रेन का कहना है कि रूसी सेना यूक्रेन में बेलारूस की सीमा से भी शामिल हो रहे हैं.
10. बाइडेन की चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा चेतावनी दी है कि यूक्रेन पर हमले के लिए "दुनिया रूस की ज़िम्मेदारी" तय करेगी. बाइडेन ने चेतावनी दी कि इससे "बहुत से जानें जाएंगी."
11. पोलैंड ने कहा NATO करे कार्रवाई
पोलैंड ने NATO से आर्टिकल-4 को एक्टिवेट करने को कहा है जिसके अनुसार अगर एक सदस्य पर खतरा होता है तो आपात परामर्श किए जाते हैं.
12. तेल के दाम बढ़े
सात साल में पहली बार तेल के दाम बढ़कर $100 डॉलर से पार चले गए. यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद तेल के दाम में यह तेज़ी आई.
13. व्यापार स्थगित
मास्को और सेंट पीटर्सबर्ग के स्टॉक एक्सचेंज की तरफ से जानकारी आई कि वो ट्रेडिंग स्थगित कर रहे हैं.
14. शिपिंग बंद
रूस ने अजोव सी में शिपिंग बंद कर दी है. यह रूस और यूक्रेन के बीच पड़ता है.
15. चौकन्ना है चीन
चीन ने सभी पक्षों से संयम बरतने को कहा है और कहा है कि वो "करीब से स्तिथी पर नज़र" बनाए हुए है.
16. ' युद्ध अपराधियों की सज़ा नहीं'
संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में यूक्रेन के राजदूत सर्गेई केस्ल्यत्सया (Sergiy Kyslytsya) ने एक भावुक क्षण में रूसी समक्ष से कहा- युद्ध अपराधियों की कोई सज़ा नहीं होती, वो सीधे नरक में जाते हैं, एंबेसडर."
17. यूक्रेन ने बंद किया हवाईमार्ग
यूक्रेन ने नागरिक यात्रा के लिए अपने हवाई मार्ग बंद कर लिए हैं. "सुरक्षा के लिए खतरा बढ़ जाने के कारण" यह फैसला लिया गया है.
18. दक्षिणी रूस में विमान सेवाएं रद्द
यूक्रेन के नज़दीक लगते दक्षिणी रूस के शहरों में उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.
यह भी देखें:- Russia Ukraine War: युद्ध से कांपी यूक्रेन की धरती, जानें रूसी हमले में अब तक क्या-क्या हुआ?