आज ब्रिटेन के पीएम पद की शपथ लेंगे ऋषि सुनक, जानें खास बातें

ऋषि सुनक (Rishi Sunak) आज यानी मंगलवार दोपहर में बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) में किंग चार्ल्स से मुलाकात के बाद ब्रिटेन (Britain) के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बन जाएंगे..ट्रस के महल छोड़ने के बाद, ऋषि सुनक किंग चार्ल्स के साथ बैठक करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आज ब्रिटेन के पीएम पद की शपथ लेंगे ऋषि सुनक. (फाइल फोटो)
लंदन:

ऋषि सुनक (Rishi Sunak) आज यानी मंगलवार दोपहर में बकिंघम पैलेस में किंग चार्ल्स से मुलाकात के बाद ब्रिटेन (Britain) के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बन जाएंगे. इससे पहले, लिज़ ट्रस (Liz truss), जिन्होंने सत्ता में केवल 44 दिनों के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, आज 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर एक प्रस्थान बयान देने से पहले अपनी आखिरी कैबिनेट बैठक आयोजित करेंगी. इसके बाद वह बकिंघम पैलेस में किंग चार्ल्स से मिलेंगी.

ट्रस के महल छोड़ने के बाद, ऋषि सुनक किंग चार्ल्स के साथ बैठक करेंगे, जहां उन्हें आधिकारिक तौर पर राजा द्वारा नए पीएम के रूप में नियुक्त किया जाएगा. यूके के पहले हिंदू प्रधानमंत्री सुनक आज शाम लगभग 4 बजे नंबर 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर भाषण देंगे. उनके साथ उनकी पत्नी अक्षय मूर्ति और उनकी दो बेटियां अनुष्का और कृष्णा भी हो सकती हैं. सुनक जब प्रधानमंत्री के आवास पर पहुंचेंगे तो उन्हें सुरक्षा कोड से अवगत कराया जाएगा. इस समय तक, उन्हें अपने मंत्रिमंडल के प्रमुख पदों पर निर्णय और घोषणा कर देनी होगी.

फास्ट ट्रैक चुनाव, जिसमें शीर्ष पद के लिए ऋषि सुनक और पेनी मोर्डंट के बीच एक दौड़ देखी गई, कंजर्वेटिव पार्टी द्वारा बाजारों की अस्थिर स्थिति को देखते हुए चुनावों में देरी न करने का एक प्रयास था. मिनी बजट स्टेटमेंट 31 अक्टूबर को जारी किया जाना है. बता दें कि ऋषि सुनक पहली बार 2015 में सांसद बने थे. वे यॉर्कशायर के रिचमंड से चुने गए थे. सुनक जल्दी से कंजर्वेटिव पार्टी के रैंकों के माध्यम से उठे और ‘ब्रेक्सिट' के लिए समर्थन किया. वह अपने ‘ईयू छोड़ो' अभियान के दौरान बोरिस जॉनसन के समर्थकों में से एक थे.

सोमवार को परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद अपने पहले संबोधन में, ऋषि सुनक ने कहा कि उनकी प्राथमिकता देश को एक साथ लाना होगा और कहा कि देश को वापस देने के लिए अपने जीवन का सबसे बड़ा विशेषाधिकार प्राप्त करने के लिए वह विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :

ब्रिटेन के अगले PM होंगे ऋषि सुनक, कहा- मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्‍य

Featured Video Of The Day
Bilaspur Bus Accident: चलती बस पर गिरा पत्थर, फिर... SDM ने NDTV को क्या बताया? | BREAKING NEWS