भारत के साथ एक नया मुक्त व्यापार समझौता करेगा UK, Rishi Sunak ने हिंद-प्रशांत संग संबंधों के लिए बताया ज़रूरी

"2050 तक वैश्विक विकास में आधे से अधिक योगदान हिंद-प्रशांत (Indo-Pacific) का होगा, जबकि यूरोप और नॉर्थ अमेरिका का योगदान एक चौथाई ही होगी, इसी लिए हम CPTPP( प्रशांत-पार साझेदारी के लिए वृहद और प्रगतिशील समझौते) में शामिल हो रहे हैं, भारत के साथ नया एफटीए (FTA) कर रहे हैं." - UK PM ऋषि सुनक

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
हिंद-प्रशांत में अवसर काफी अच्छे हैं : UK PM ऋषि सुनक ( File Photo)

ब्रिटेन (UK) के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak ) ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र ( Indo-Pacific region) के साथ संबंधों को मजबूत करने पर अधिक ध्यान देने की योजना के तहत भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को लेकर अपने देश की प्रतिबद्धता को दोहराया है. भारतीय मूल के नेता सुनक ने पिछले महीने प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद से मुख्य विदेश नीति के संबंध में सोमवार रात को पहली बार भाषण दिया. ब्रिटिश भारतीय नेता ने अपनी धरोहर और स्वतंत्रता और खुलेपन को लेकर, ब्रिटिश मूल्यों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता पर विचार साझा किए.  

उन्होंने इस दौरान चीन (China) के संदर्भ में ‘‘चीजों को अलग तरह से करने'' का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि चीन ब्रिटेन के मूल्यों एवं हितों को ‘‘प्रणालीगत चुनौती'' दे रहा है.

सुनक ने कहा, ‘‘राजनीति में आने से पहले मैंने दुनियाभर के कारोबार में निवेश किया और हिंद-प्रशांत में अवसर काफी अच्छे हैं.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘2050 तक वैश्विक विकास में आधे से अधिक योगदान हिंद-प्रशांत का होगा, जबकि यूरोप और नॉर्थ अमेरिका का योगदान एक चौथाई ही होगी, इसी लिए हम CPTPP(प्रशांत-पार साझेदारी के लिए वृहद और प्रगतिशील समझौते) में शामिल हो रहे हैं, भारत के साथ नया एफटीए कर रहे हैं और इंडोनेशिया के साथ भी हमारा एक समझौता है.''

Advertisement

सुनक ने कहा, ‘‘कई अन्य लोगों की तरह मेरे दादा-दादी, नाना-नानी पूर्वी अफ्रीका और भारतीय उपमहाद्वीप से ब्रिटेन आए और उन्होंने यहां अपना जीवन बनाया. हाल के वर्षों में, हमने हांगकांग, अफगानिस्तान और यूक्रेन से हजारों लोगों का स्वागत किया है. हमारा देश अपने मूल्यों के लिए खड़ा होता है और केवल कथनी से नहीं, बल्कि करनी से लोकतंत्र की रक्षा करता है.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Amit Shah ने राज्यों के CM को दिए आदेश, पाकिस्तानियों का पता लगाकर वापस भेजो