ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में ऋषि सुनक सबसे आगे, मैदान में बचे केवल 4 प्रतिद्वंद्वी

ब्रिटिश भारतीय पूर्व वित्त मंत्री को तीसरे दौर के मतदान में 115 मत प्राप्त हुए, जिसमें व्यापार मंत्री पेनी मोर्डंट 82 मतों, विदेश सचिव लिज़ ट्रस 71 मतों के साथ और केमी बैडेनोच 58 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में पूर्व चांसलर ऋषि सुनक सबसे आगे चल रहे हैं.
लंदन:

ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में पूर्व चांसलर ऋषि सुनक (Rishi Sunak) सबसे आगे चल रहे हैं. उन्होंने सोमवार को ब्रिटिश संसद के कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों के बीच मतदान में शीर्ष स्थान हासिल किया. वहीं, उनके प्रतिद्वंदी टॉम तुगेंदत सबसे कम मत प्राप्त करने के बाद प्रधानमंत्री बनने की दौड़ से बाहर हो गए.

ब्रिटिश भारतीय पूर्व वित्त मंत्री को तीसरे दौर के मतदान में 115 मत प्राप्त हुए, जिसमें व्यापार मंत्री पेनी मोर्डंट 82 मतों, विदेश सचिव लिज़ ट्रस 71 मतों के साथ और केमी बैडेनोच 58 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. मंगलवार को होने वाले अगले दौर के मतदान में इस सूची के और घटने की उम्मीद है. उम्मीद है कि बृहस्पतिवार तक केवल दो उम्मीदवार मैदान में बचे रहेंगे.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल ऋषि सुनक ने नीतियों में ईमानदारी पर दिया जोर

5 सितंबर तक विजयी उम्मीदवार तत्कालीन प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन की जगह नए प्रधानमंत्री के रूप में पद की शपथ लेंगे.

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच शेर-ओ-शायरी कौन पड़ा भारी? | Khabron Ki Khabar