ऋषि सुनक को मिला मैजिक नंबर, जानिए कैसे चुना जाएगा ब्रिटेन का अगला पीएम

ब्रिटेन (Britain) की सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी (conservative party) के नए नेता को चुनने के लिए पहले चरण में 100 सांसदों का समर्थन प्राप्त करना जरूरी है. इसके बाद पार्टी के सदस्यों के वोट की जरूरत होती है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
ऋषि सुनक ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद की रेस में एक बार फिर सबसे आगे चलने लगे हैं.
लंदन:

ब्रिटेन (Britain) की प्रधानमंत्री पद से लिज़ ट्रस (liz truss) के इस्तीफे के बाद से पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं. वह पिछली बार नेविगेट करने में विफल रहे थे, लेकिन इस बार पहले चरण में उनको सफलता मिलती दिखाई दे रही है. ऋषि सुनक को पहले कदम पर 100 सांसदों का समर्थन प्राप्त हुआ है. ब्रिटिश संसद में कंजर्वेटिव पार्टी के कुल 357 सांसद हैं. वहीं बोरिस जॉनसन के समर्थकों का कहना है कि उनको 100 सांसदों का समर्थन मिल चुका है. ब्रिटेन के सबसे प्रमुख समाचार आउटलेट - द संडे टाइम्स, बीबीसी और स्काई न्यूज - ने जॉनसन के करीबी एक सूत्र का हवाला देते हुए कहा कि उनके पास 100 समर्थक हैं और इसलिए "हो सकता है" कि दोनों के बीच वोटिंग हो. 

बता दें कि ब्रिटेन में लिज़ ट्रस को प्रधानमंत्री के पद से 45वें दिन इस्तीफा देना पड़ा, क्योंकि टैक्स कटौती की उनकी योजना नहीं चल सकी. इस पर कोई स्पष्टता नहीं थी कि वह उन्हें कैसे निधि देंगी. लिज़ ट्रस का यह यूके के प्रधानमंत्री के लिए सबसे छोटा कार्यकाल था. कोविड लॉकडाउन के दौरान पार्टी करने जैसे घोटालों की एक श्रृंखला के कारण, बोरिस जॉनसन ने जुलाई में तीन साल की सेवा के बाद इस्तीफा दे दिया था.

ऐसे होगा ब्रिटिश प्रधानमंत्री का चुनाव
पीएम पद के लिए नामांकन सोमवार, 24 अक्टूबर को बंद होंगे. अंतिम मतपत्र पर होने के लिए आवश्यक 100 नामांकन ईमेल द्वारा या भौतिक रूप से, यूके संसद की वेबसाइट पर विस्तृत नियमों के अनुसार प्रस्तुत किए जा सकते हैं. सांसदों के वोट के बाद शीर्ष दो दावेदारों का चुनाव पार्टी के सदस्यों के ऑनलाइन वोट के माध्यम से होंगे. यह प्रक्रिया 28 अक्टूबर तक पूरी कर ली जाएगी.

Advertisement

अगर केवल एक उम्मीदवार सांसदों से आवश्यक 100 नामांकन प्राप्त करता है, तो पार्टी के सदस्यों का कोई वोट नहीं होगा और फिर 24 अक्टूबर को पार्टी के पास एक नेता होगा. इस तरह से नए पीएम को चुना जाएगा. अगर दो उम्मीदवार स्टेज एक को क्लियर करते हैं, तो सबसे अधिक मतों वाला उम्मीदवार जीतता है. नियम और संख्या हमेशा पार्टी द्वारा सार्वजनिक रूप से साझा नहीं की जाती है.

Advertisement

पार्टी के नियम कहते हैं कि केवल वही सदस्य मतदान कर सकते हैं, जो मतदान के समापन समय से ठीक पहले कम से कम तीन महीने तक सदस्य रहे हों. आखिरी रेस में जिसमें ऋषि सुनक लिज़ ट्रस से हार गए थे, यूके के सदस्य डाक या ऑनलाइन वोट कर सकते थे. विदेशी सदस्य केवल इलेक्ट्रॉनिक रूप से मतदान कर सकते थे. इस बार तेज परिणाम के लिए पूरी प्रणाली के ऑनलाइन होने की उम्मीद है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :

मीसिंग जनजाति की दीपारानी अपने कबीले की महिलाओं को सिखा रही हैं सिलाई

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal पर Ajay Maken के ताबड़तोड़ प्रहार, कहा - 'ऐंटी नेशनल' | NDTV EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article