"हिंदू राष्ट्रवादियों में कुछ भी हिंदू नहीं, भारत में बढ़ रहा Deep State" : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि भारत को बोलने की अनुमति देने वाली संस्थाओं पर "सुनियोजित हमला'' हो रहा है और बातचीत को बाधित किए जाने के कारण "सरकार की नीतियों को गोपनीय तरीके से प्रभावित या नियंत्रित करने वाले प्रभावशाली लोग या एजेंसियां'' देश में संवाद को नए तरीके से परिभाषित कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
राहुल गांधी : मैंने हिंदूवाद पढ़ा है, हिंदू राष्ट्रवादियों में कुछ भी हिंदू नहीं

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एक ऐसा भारत की परिकल्पना गढ़ रहे हैं जिसमें भारत की जनसंख्या के सभी हिस्से शामिल नहीं हैं. यह भारत के विचार के खिलाफ है. प्रतिष्ठित ‘कैंब्रिज विश्वविद्यालय' में ‘इंडिया एट 75' नामक एक कार्यक्रम के दौरान ‘भारतीय मूल की शिक्षाविद डॉ श्रुति कपिला के साथ बातचीत में राहुल गांधी हिंदू राष्ट्रवाद और कांग्रेस पार्टी में गांधी परिवार की भूमिका और देश लोगों को संगठित करने के प्रयासों जैसे व्यापक विषयों पर बात की. 

जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस कैसे "हिंदू राष्ट्रवाद" से लड़ने की योजना बना रही है, राहुल गांधी ने कहा कि वो इस शब्द से सहमत नहीं हैं. 

उन्होंने कहा, इसके बारे में कुछ हिंदू नहीं है और कुछ भी राष्ट्रवादी नहीं है. मुझे लगता है कि आपको इसके लिए नया नाम सोचने की जरूरत है लेकिन वो अवश्य ही हिंदू नहीं है. और मैंने हिंदूवाद विस्तार से पढ़ा है ये बताने के लिए लोगों की हत्या करने और उन्हें मारने की कामना करने में कुछ भी हिंदू नहीं है."

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा, मेरी दिक्कत RSS और प्रधानमंत्री मोदी के साथ यह है कि वो भारत की आधारभूत संरचना के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. जब आप धुव्रीकरण की राजनीति करते हैं तब आप 200 मिलियन लोगों को अलग-थलग करते हैं और उन्हें बुरा बताते हैं.  यह बहुत खतरनाक है और भारत के विचार से पूर्णत: खिलाफ है.  

Advertisement

राहुल गांधी कॉर्पस क्रिस्टी कॉलेज' में सोमवार शाम को कहा कि भारत को बोलने की अनुमति देने वाली संस्थाओं पर "सुनियोजित हमला'' हो रहा है और बातचीत को बाधित किए जाने के कारण "सरकार की नीतियों को गोपनीय तरीके से प्रभावित या नियंत्रित करने वाले प्रभावशाली लोग या एजेंसियां'' देश में संवाद को नए तरीके से परिभाषित कर रही हैं.

Advertisement

 उन्होंने ‘‘सरकारी नीतियों को गोपनीय तरीके से प्रभावित या नियंत्रित करने वाले प्रभावशाली लोगों या एजेंसियों'' के भारतीय राजनीति पर प्रभाव का भी जिक्र किया. 

"डीप स्टेट का असर"

इस विश्वविद्यालय की भारतीय मूल की डॉ श्रुति कपिला के साथ हुई बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय राजनीति पर "डीप स्टेट" का असर है.  राहुल गांधी ने कहा, भारत तब जीवंत होता है जब भारत बोलता है. चुप होने पर यह मृत हो जाता है.  राहुल गांधी ने कहा कि भारत को बोलने की इजाजत देने वाली संस्थाओं जैसे, संसद, चुनाव आयोग, और लोकतंत्र के मूल स्ट्रक्चर पर एक संगठन का कब्जा हो रहा है. और बातचीत पर लगाम लगाई जा रही है. डीप स्टेट इन जगहों पर घुस रहा है और बातचीत जैसे होती है उसे प्रभावित कर रहा है. 

Advertisement

कैंब्रिज डिक्शनरी के अनुसार, डीप स्टेट ऐसे समूह को कहा जाता है जो गुप्त तरीके से विशेष हितों की रक्षा के लिए और चुने बिना देश पर राज करने के लिए काम करते हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि भारत को बोलने की अनुमति देने वाली संस्थाओं पर "सुनियोजित हमला'' हो रहा है और बातचीत को बाधित किए जाने के कारण "सरकार की नीतियों को गोपनीय तरीके से प्रभावित या नियंत्रित करने वाले प्रभावशाली लोग या एजेंसियां'' देश में संवाद को नए तरीके से परिभाषित कर रही हैं.

Featured Video Of The Day
Donald Trump की वापसी, कितनी बदल जाएगी दुनिया? | America | Russia | China | India
Topics mentioned in this article