कुर्स्क में यूक्रेनी ड्रोन के बीच फंस गया था पुतिन का हेलीकॉप्टर, फिर रूसी सेना ने ऐसे दिखाया कमाल

रूसी सेना ने रविवार को एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि हाल ही में कुर्स्क के दौरे पर गए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का हेलीकॉप्टर यूक्रेनी ड्रोनों से घिर गया था. लेकिन एयर डिफेंस सिस्टम ने हमले की इस कोशिश को नाकाम किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन. (फाइल फोटो)

रूस-यूक्रेन में जारी जंग थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ दिनों पहले अमेरिका द्वारा दखल दिए जाने पर यह युद्ध समाप्त होता नजर आया था, लेकिन बात फिर बिगड़ गई. अब दोनों देश फिर से एक-दूसरे को अलग-अलग तरीके से निशाना बना रहे हैं. इस बीच रविवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई. खबर थी पुतिन के हेलीकॉप्टर पर हमले पर. दरअसल रूसी सेना ने रविवार को बताया कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का हेलीकॉप्टर इस सप्ताह के शुरू में स्वतंत्र घोषित किए गए कुर्स्क क्षेत्र की उनकी पहली यात्रा के दौरान एक बड़े यूक्रेनी ड्रोन हमले में फंस गया था, हालांकि इस हमले को नाकाम घोषित किया गया. 

एयर डिफेंस यूनिट ने हमले की कोशिश को किया नाकाम

रूसी सैन्य कमांडर ने बताया कि पुतिन का हेलीकॉप्टर यूक्रेनी ड्रोन हमले में फंस गया था. लेकिन क्षेत्र में एयर डिफेंस यूनिट्स ने हमले को विफल करने में कामयाबी हासिल की और राष्ट्रपति की सुरक्षा सुनिश्चित की. एयर डिफेंस डिवीजन के कमांडर यूरी डैशकिन ने रविवार को प्रसारित एक साक्षात्कार में चैनल रूस 1 को बताया. इसे न्यूज आउटफिट आरटी ने रिपोर्ट किया.

यूक्रेनी सेना से मुक्त होने के बाद पहली बार कुर्स्क पहुंचे थे पुतिन

डैशकिन ने कहा कि पुतिन का हेलीकॉप्टर कुर्स्क क्षेत्र में "दुश्मन के बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले को रोकने के लिए एक ऑपरेशन के केंद्र में" था. क्रेमलिन के अनुसार, अप्रैल में यूक्रेनी सेना से पूरी तरह से मुक्त होने के बाद, मंगलवार को कुर्स्क क्षेत्र की अपनी पहली यात्रा में पुतिन ने गवर्नर अलेक्जेंडर खिनशटेन के साथ स्थानीय नगर पालिकाओं के प्रमुखों और स्वयंसेवकों से मुलाकात की. यह यूक्रेनी आक्रमण से प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं.

Advertisement

एयर डिफेंस ने 46 यूएवी को नष्ट किया

डैशकिन के अनुसार, उस समय, यूक्रेन ने क्षेत्र पर एक "अभूतपूर्व" यूएवी हमला किया, लेकिन रूसी वायु रक्षा ने 46 आने वाले फिक्स्ड-विंग यूएवी को नष्ट कर दिया. उन्होंने कहा, "मैं इस तथ्य पर जोर देना चाहूंगा कि कुर्स्क क्षेत्र में सुप्रीम कमांडर-इन-चीफ के विमान की उड़ान के दौरान हमलों की तीव्रता काफी बढ़ गई थी."

Advertisement

डैशकिन ने कहा, "क्षेत्र में एयर डिफेंस यूनिट्स को एक साथ विमान-रोधी युद्ध करना था और हवा में राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर की सुरक्षा सुनिश्चित करनी थी. कार्य पूरा हो गया. दुश्मन के ड्रोन के हमले को विफल कर दिया गया, सभी हवाई लक्ष्यों को निशाना बनाया गया." 

Advertisement

रूसी विदेश मंत्रालय ने बताया- 4 दिन में 764 ड्रोन को रोका गया

रूस के अनुसार, यूक्रेन ने पिछले सप्ताह देश के अंदर ड्रोन हमलों को तेज कर दिया है. मास्को में विदेश मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार और शुक्रवार के बीच रूसी क्षेत्र में 764 ड्रोन को रोका गया था. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, हमले का पैमाना कम नहीं हुआ है, शनिवार और रविवार को सैकड़ों और यूएवी नष्ट किए गए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Crime News: 24 घंटे में गोलियों से दहला बिहार! Patna, Buxar, Hajipur में ताबड़तोड़ Firing