पंजाबी गायक निर्वैर सिंह की ऑस्ट्रेलिया में भयानक सड़क हादसे में मौत

पूरे मामले में किआ कार के चालक पर बिना ड्राइविंग लाइसेंस के  खतरनाक ड्राइविंग के कारण मौत की वजह बनने समेत अन्य आरोप लगाए गए हैं. उसे मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आरोपी को मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा. (फाइल फोटो)

पंजाबी गायक निर्वैर सिंह की मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया में एक भीषण दुर्घटना में मौत हो गई. स्थानीय 9News ने इस बात की जानकारी दी. चैनल ने पुलिस के हवाले से कहा कि दो बच्चों के पिता निर्वैर मेलबर्न के पास एक तेज रफ्तार किआ सेडान की वजह से सड़क हादसे का शिकार हो गए. पुलिस ने आगे कहा कि घटना डिगर्स रेस्ट में बुल्ला-डिगर्स रेस्ट रोड पर दोपहर 3.30 बजे हुई. 

पूरी घटना में सेडान के 23 वर्षीय चालक को गिरफ्तार कर आरोपित किया गया है. 42 वर्षीय सिंह काम पर जा रहे थे. तभी वे सड़क हादसे की चपेट में आ गया. पुलिस ने बताया कि किआ ने दो और वाहनों व फिर एक जीप को टक्कर मार दी, जो गायक के रास्ते में आ गई. टक्कर इतनी तेज थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 

9News की रिपोर्ट के अनुसार, जीप में सवार एक महिला घायल हो गई और उसे अस्पताल ले जाया गया. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने चैनल को बताया कि कार को इलाके में गलत तरीके से चलाया जा रहा था. 

पूरे मामले में किआ कार के चालक पर बिना ड्राइविंग लाइसेंस के  खतरनाक ड्राइविंग के कारण मौत की वजह बनने समेत अन्य आरोप लगाए गए हैं. उसे मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें -
JMM प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के राज्यपाल से मांगा मिलने का समय, 4 बजे होगी मुलाकात

केरल विधानसभा में विवादास्पद विश्वविद्यालय कानून विधेयक पारित, UDF ने किया बहिष्कार

Advertisement

VIDEO: CM केजरीवाल ने कट्टर ईमानदार और कट्टर बेईमान पार्टी के बीच समझाया फर्क

Featured Video Of The Day
Iran-America Atomic Talks: Oman में होगी बातचीत, सीधी या परोक्ष - क्या होगा तरीका? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article