पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने पूर्व PM मनमोहन सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोना वायरस से संक्रमित भारत के पूर्व PM मनमोहन सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की, जो फिलहाल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे इमरान खान ने ट्वीट कर मनमोहन सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोना वायरस से संक्रमित भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की, जो फिलहाल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती हैं. बताते चलें कि 88 वर्षीय सिंह को सोमवार को हल्के बुखार के साथ दिल्ली में एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जिसका इस्तेमाल कोविड-19 केन्द्र के रूप में किया जा रहा है. हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे खान ने ट्वीट किया, 'भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जल्द कोविड-19 से उबरने की कामना करता हूं.' उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री ने कोरोना रोधी के टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं. 

इससे पहले पीएम मोदी समेत देश के तमाम दिग्गज राजनीतिक हस्तियों ने मनमोहन सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा था ‘‘अपने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के उत्तम स्वास्थ्य और जल्द से जल्द उनके ठीक होने की कामना करता हूं.''सोनिया गांधी ने एक बयान में कहा था ‘‘मैं सुनकर बहुत चिंतित हूं कि मनमोहन सिंह अस्वस्थ हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। मैं कांग्रेस में सभी लोगों की तरफ से कामना करती हूं कि वह शीघ्र स्वस्थ हों.''

Advertisement

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी सिंह के स्वस्थ होने की कामना की थी. राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया था ‘‘प्रिय मनमोहन सिंह जी, आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। भारत को इस मुश्किल समय में आपके मार्गदर्शन और परामर्श की जरूरत है.'' प्रियंका ने कहा, ‘‘मनमोहन सिंह जी और उनके परिवार के साथ मेरी प्रार्थनाएं हैं, कामना है कि वह इस मुश्किल से लड़ेंगे और जल्द स्वस्थ होंगे.''
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashta Election: चुनावी दंगल से कौन पीछे हटा? किन बाग़ियों को मानाने में कामयाब हुआ गठबंधन?