"लोकतंत्र के लिए अच्छा दिन" : अमेरिका के अहम चुनाव में मजबूत प्रदर्शन के बाद बोले राष्ट्रपति जो बाइडेन

व्हाइट हाउस में आयोजिय न्यूज कांफ्रेंस में उन्होंने कहा, " मेरे विचार ये लोकतंत्र के लिए अच्छा दिन था. साथ ही ये अमेरिका के लिए भी अच्छा दिन था. जबकि प्रेस और विशेषज्ञ एक विशाल जन आक्रोश की भविष्यवाणी कर रहे थे."

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
(फाइल फोटो)
वाशिंगटन:

यूएस के प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने बुधवार को मध्यावधि चुनावों में आश्चर्यजनक रूप से मजबूत प्रदर्शन के बाद "लोकतंत्र के लिए अच्छे दिन" की सराहना की, जिसमें रिपब्लिकन कांग्रेस के केवल एक सदन में कम बहुमत की ओर बढ़ रहे थे. 

वोटरों की नाराजगी को स्वीकार करते हुए बाइडेन ने कहा अमेरिकियों के "भारी बहुमत" ने मंगलवार के चुनाव के बाद उनके आर्थिक एजेंडे का समर्थन किया, जिसमें रिपब्लिकन ने उन्हें अत्यधिक महंगाई पर घेरा था. वहीं, कुछ ने दो साल पहले उनके चुनाव की वैधता पर सवाल उठाया था. 

व्हाइट हाउस में आयोजिय न्यूज कांफ्रेंस में उन्होंने कहा, " मेरे विचार ये लोकतंत्र के लिए अच्छा दिन था. साथ ही ये अमेरिका के लिए भी अच्छा दिन था. जबकि प्रेस और विशेषज्ञ एक विशाल जन आक्रोश की भविष्यवाणी कर रहे थे. ऐसा नहीं हुआ."

उन्होंने कहा, " यह डोनाल्ड ट्रम्प के लिए भी एक भारी रात थी, जो रिपब्लिकन पर भरोसा कर रहे थे कि वो उनके एक और व्हाइट हाउस रन को संभव बना सकते हैं." 

ट्रंप ने व्यक्तिगत रूप से जिन उम्मीदवारों का समर्थन किया, उनके संदर्भ में उन्होंने कहा, "कुछ मायनों में कल का चुनाव कुछ हद तक निराशाजनक था, लेकिन मेरे व्यक्तिगत दृष्टिकोण से 219 जीत और 16 हार यह एक बहुत बड़ी जीत थी. "

76 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कहा , " आज तक इतना बढ़िया प्रदर्शन किसने किया है? "

Advertisement

बता दें कि मध्यावधी चुनाव में अपने कई हाई-प्रोफाइल उम्मीदवारों को हारते हुए देखने के अलावा, ट्रम्प ने 2024 में रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के नामांकन के लिए अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी रॉन डेसेंटिस को भी देखा, जिन्होंने फ्लोरिडा के गवर्नर बने रहने के लिए एक शानदार जीत हासिल की. 

यह भी पढ़ें -
--
 भारत में डिजिटल सूचना में हेरफेर को लेकर यूरोप ने किया आगाह
-- VIDEO : 14 लाख के बैग चुरा कर भाग रहा था चोर...शीशे से हुई ज़ोरदार टक्कर...

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Nitish का VIRAL VIDEO! BJP उम्मीदवार रमा निषाद को माला पहनाई, बोले 'ई गजब आदमी है भाई' | Politics
Topics mentioned in this article