प्रदीप कुमार रावत चीन में भारत के राजदूत होंगे.
नयी दिल्ली:
वरिष्ठ राजनयिक प्रदीप कुमार रावत को सोमवार को चीन का अगला राजदूत नियुक्त किया गया. भारतीय विदेश सेवा के 1990 बैच के अधिकारी रावत फिलहाल नीदरलैंड में भारतीय दूत के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं. विदेश मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि, उनके शीघ्र ही नई जिम्मेदारी संभाल लेने की संभावना है.
प्रदीप कुमार रावत विकरम मिश्री की जगह लेंगे. उनकी नियुक्ति पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों के बीच सीमा को लेकर चल रहे टकराव के बीच हुई है. वह पहले हांगकांग और बीजिंग में काम कर चुके हैं.
रावत ने सितंबर, 2017 से दिसंबर, 2020 तक इंडोनेशिया एवं तिमोर-लेस्ते में राजदूत के रूप में अपनी सेवा दी है. वह धाराप्रवाह चीनी भाषा बोलते हैं.
Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India: ट्रंप का 'टैरिफ फैक्टर', भारत पर कितना असर? | NDTV India