ताकतवर देश भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में और मजबूत हो रहा : व्लादिमीर पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, भारतीय नेतृत्व स्व-निर्देशित है, इस देश का नेतृत्व राष्ट्रीय हितों के लिए होता है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि भारत जैसे देश यूएनएससी में अधिक प्रतिनिधित्व के हकदार हैं.
मॉस्को:

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने भारत (India) की तारीफ करते हुए कहा है कि भारतीय नेतृत्व "स्व-निर्देशित" है और वह राष्ट्रीय हितों के लिए देश का नेतृत्व कर रहा है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, एक कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही. रूस के राष्ट्रपति ने आरोप लगाया कि पश्चिम उन सभी को दुश्मन के रूप में पेश करने की कोशिश कर रहा है जो "इन पश्चिमी अभिजात वर्ग का आंख बंद करके अनुसरण करने के लिए तैयार नहीं हैं."

व्लादिमीर पुतिन ने कहा, "एक समय में उन्होंने भारत के साथ भी ऐसा ही करने की कोशिश की. अब वे निश्चित रूप से छेड़खानी कर रहे हैं. हम सभी इसे अच्छी तरह से समझते हैं. हम एशिया की स्थिति को देखते, महसूस करते हैं. सब कुछ साफ है. मैं यह कहना चाहता हूं कि भारतीय नेतृत्व स्व-निर्देशित (Self-Directed) है. इसका नेतृत्व राष्ट्रीय हितों के लिए किया जाता है. मुझे लगता है कि उन कोशिशों का कोई मतलब नहीं है, लेकिन वे जारी हैं. वे अरब को दुश्मन के रूप में पेश करने की कोशिश कर रहे हैं. वे सावधान रहने की कोशिश कर रहे हैं.''

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका जैसे देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अधिक प्रतिनिधित्व के हकदार हैं. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में सुधार किया जाना चाहिए, लेकिन धीरे-धीरे.

रूस की आरटी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, व्लादिमीर पुतिन ने भारत को एक "शक्तिशाली देश" बताया. उन्होंने कहा कि भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में और मजबूत हो रहा है.

आरटी न्यूज़ द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो के अनुसार, व्लादिमीर पुतिन ने कहा, "...भारत की 1.5 अरब से अधिक आबादी, सात प्रतिशत से अधिक आर्थिक विकास...यह एक शक्तिशाली देश है. और यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में और अधिक मजबूत हो रहा है..."

आरटी की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले बुधवार को व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को "बहुत बुद्धिमान व्यक्ति" कहा था और कहा था कि उनके नेतृत्व में भारत काफी प्रगति कर रहा है.

Advertisement

पिछले महीने भी उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि वे मेक इन इंडिया कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने के लिए 'सही काम' कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Dawood Ibrahim से मेरा...: बयान पर बवाल के बाद अब Mamta Kulkarni ने कही ये बात | Underworld | NDTV
Topics mentioned in this article