गर्भवती भारतीय पर्यटक की मौत के बाद पुर्तगाल की स्वास्थ्य मंत्री ने दिया इस्तीफा

पुर्तगाल की लूसा समाचार एजेंसी के अनुसार पुर्तगाल के प्रधान मंत्री एंटोनियो कोस्टा ने कहा कि महिला की मौत की वजह से टेमिडो ने इस्तीफा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
लिस्बन:

पुर्तगाल की स्वास्थ्य मंत्री ने एक गर्भवती भारतीय पर्यटक की प्रसूति वार्ड से निकाले जाने के बाद मौत की रिपोर्ट आने के कुछ घंटे बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया. बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि लिस्बन के अस्पतालों के बीच स्थानांतरित होने के दौरान 34 वर्षीय भारतीय महिला को कथित तौर पर हृदय घात हुआ. वहीं, स्थानीय मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि लिस्बन के सबसे बड़े सांता मारिया अस्पताल से ले जाने के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.

अधिकारियों ने बताया कि एक आपातकालीन सीजेरियन सेक्शन के बाद उसके बच्चे को अच्छे स्वास्थ्य में पहुंचाया गया. महिला की मौत की जांच शुरू कर दी गई है.

वहीं, बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पुर्तगाल के अस्पतालों के प्रसव इकाइयों में कर्मचारियों की कमी के कारण यह त्रासदी हुई.

उधर, पुर्तगाल की सरकार ने एक बयान में कहा कि मार्टा टेमिडो 2018 से स्वास्थ्य मंत्री थीं और उन्हें कोविड काल में पुर्तगाल की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर तरीके से चलाने का श्रेय है. उन्होंने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

पुर्तगाल की लूसा समाचार एजेंसी के अनुसार पुर्तगाल के प्रधान मंत्री एंटोनियो कोस्टा ने कहा कि महिला की मौत की वजह से टेमिडो ने इस्तीफा दिया है.

हाल के महीनों में पुर्तगाल में इसी तरह की घटनाएं हुई हैं, जिसमें दो शिशुओं की मौतें शामिल हैं, जिनकी माताओं को स्पष्ट रूप से अस्पतालों के बीच स्थानांतरित किया गया था और काफी देर से उन्हें उपचार की सुविधा प्राप्त हुयी थी.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bangladesh Violence: Yunus ने लगाई आग, Yogi ने दी वार्निंग! Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article