यूरोप हो या एशिया, युद्ध का हल सिर्फ बातचीत: क्रोएशिया के पीएम से मिले प्रधानमंत्री मोदी, दिया बड़ा संदेश 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने क्रोएशियाई समकक्ष आंद्रेज प्लेंकोविक से मुलाकात की. प्‍लेंकोविक ने कहा कि उनकी मुलाकात दोनों देशों के संबंधों की महत्ता और मजबूती को दर्शाती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जाग्रेब:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने क्रोएशियाई समकक्ष आंद्रेज प्लेंकोविक से मुलाकात की. इस दौरान प्‍लेंकोविक ने कहा कि पीएम मोदी के साथ उनकी मुलाकात दोनों देशों के संबंधों की महत्ता और मजबूती को दर्शाती है. प्लेंकोविक ने पीएम मोदी ने के साथ हुई इस मीटिंग पर जानकारी दी. उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी के साथ बैठक में रूस-यूक्रेन संघर्ष, इजरायल-ईरान की स्थिति पर चर्चा हुई है. प्‍लेंकोविक ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात के दौरान पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दुख भी जताया है. 

आतंकवाद है सबसे बड़ा खतरा 

क्रोएशिया के प्रधानमंत्री प्लेंकोविक ने कहा है कि वैश्विक स्थिरता के लिए आतंकवाद सबसे बड़ा खतरा है. वहीं पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि लोकतंत्र, कानून का शासन, बहुलवाद और समानता, वे साझा मूल्य हैं जो हमें जोड़ते हैं.  उन्‍होंने कहा कि हमने अपने द्विपक्षीय संबंधों को तीन गुना गति देने का निर्णय लिया है. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए भी योजना बनाई जाएगी. मोदी पहले ऐसे भारतीय पीएम हैं जो आधिकारिक दौर के तहत क्रोएशिया पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि उनकी यह यात्रा द्विपक्षीय संबंधों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी.

कैसे आएगी दुनिया में शांति 

पीएम मोदी ने कहा कि हम दोनों ही देश इस बात पर सहमत हैं कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है. उन्‍होंने कहा कि लोकतंत्र में विश्वास रखने वाली ताकतों के लिए आतंकवाद सबसे बड़ा दुश्‍मन है. पीएम मोदी ने कहा, 'हम इस बात से सहमत हैं कि यूरोप या एशिया में युद्ध के मैदानों में समाधान नहीं निकाला जा सकता है. साथ ही बातचीत और कूटनीति ही एकमात्र रास्ता है.' पीएम मोदी का कहना था कि दुनिया के किसी भी देश के लिए क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का सम्मान जरूरी है. उन्‍होंने बताया कि पीएम आंद्रेज प्लेंकोविक के साथ मुलाकात में दोनों ने इस बात से सहमत जताई है कि यूरोप या एशिया में युद्ध के मैदानों में समाधान नहीं निकाला जा सकता. सिर्फ बातचीत और कूटनीति ही एकमात्र रास्ता है. 

यह क्‍या...क्रो‍एशिया की इस लड़की की हिंदी आपको भी कर देगी हैरान


 

Featured Video Of The Day
Nepal में हैं 7 लाख Indians | भारत से गए कई लोग भी फंसे हैं | Top News | Breaking News
Topics mentioned in this article