मैक्रों की पत्नी को आईना, US उपराष्ट्रपति के बेटे को खिलौना... फ्रांस दौरे पर PM मोदी की 'गिफ्ट डिप्लोमेसी'

पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को तोहफे में डोकरा कलाकृति दी है, जिसमें वाद्ययंत्र बजाती महिलाओं की दो मूर्तियां हैं. प्रतिष्ठित डोकरा कला छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख धातु-ढलाई परंपरा है, जो प्राचीन मोम तकनीक का उपयोग करके बनाई जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फ्रांस दौरे पर दिखी पीएम मोदी की 'गिफ्ट डिप्लोमेसी'...
वाशिंगटन:

PM Modi France Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फ्रांस दौरा कई मायनों में बेहद खास रहा. पीएम मोदी बुधवार को फ्रांस की दो दिन की अपनी यात्रा पूरी कर अमेरिका के लिए रवाना हो गए. लेकिन रवाना होने से पहले यूरोपीय देश में एक बार फिर पीएम मोदी की 'गिफ्ट डिप्लोमेसी' की खूब चर्चा है. फ्रांस में उन्‍होंने अपने उपहारों से फर्स्‍ट लेडी से लेकर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस के बच्‍चों तक का दिल जीत लिया. इस तरह से पीएम मोदी दूसरे देशों के लोगों को भारतीय संस्कृति और शिल्प से जोड़ने का प्रयास करते हैं. पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी को खास उपहार दिए. उन्होंने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस से मुलाकात के दौरान उनके बच्चों के लिए भी तोहफे दिए.

राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को दिया ये खास तोहफा

पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को तोहफे में डोकरा कलाकृति दी है, जिसमें वाद्ययंत्र बजाती महिलाओं की दो मूर्तियां हैं. प्रतिष्ठित डोकरा कला छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख धातु-ढलाई परंपरा है, जो प्राचीन मोम तकनीक का उपयोग करके बनाई जाती है. इस कलाकृति में पारंपरिक संगीतकारों को वाद्य यंत्र बजाते दिखाया गया है, जो संगीत के सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालती है. पीतल और तांबे से बनी इस कलाकृति में बारीक कारीगरी है, जो कारीगरों के गहरे कौशल और समर्पण को दर्शाती है. सजावट के अलावा, यह डोकरा कलाकृति भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है.

Advertisement

मैक्रों की वाइफ को टेबल मिरर

फ्रांस की प्रथम महिला को उपहार में पीएम मोदी ने एक सुंदर टेबल मिरर दिया है, जिस पर चांदी का काम है. राजस्थान का यह उत्कृष्ट चांदी का हैंड-इंजीनियर टेबल मिरर उत्कृष्ट शिल्प कौशल और सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता है. इसके सिल्वर फ्रेम में फूलों और मोर को दर्शाया गया है, जो सुंदरता-प्रकृति का प्रतीक है. एक शानदार चमक के लिए इस पर पॉलिश की गई है, यह टेबल मिरर राजस्थान की धातुकला की समृद्ध परंपरा को दर्शाता है.

Advertisement

US उपराष्ट्रपति के बच्‍चों को भी खास उपहार 

पीएम मोदी फ्रांस में अमेरिका के उपराष्ट्रपति से भी मिले. वह उनके बेटे विवेक वेंस के लिए लकड़ी का रेलवे खिलौना सेट ले गए थे. इस खिलौने को लकड़ी से तैयार किया गया है और पर्यावरण के अनुकूल वनस्पति रंगों से इसे रंगा गया है. उपराष्ट्रपति के दूसरे बेटे इवान ब्लेन वेंस को उन्होंने भारतीय लोक चित्रकला पर आधारित जिगसॉ पजल उपहार में दिया.

यह पजल विभिन्न लोक चित्रकला शैलियों को प्रदर्शित करता है और भारत की समृद्ध कलात्मक विरासत को दिखाता है. जे.डी. वेंस की बेटी मिराबेल रोज वेंस के लिए वह लकड़ी का एल्फाबेट सेट ले गए थे. यह एक टिकाऊ, सुरक्षित और आकर्षक शिक्षण उपकरण है, जो मोटर स्किल्स और संज्ञानात्मक क्षमताओं को बढ़ाता है. प्लास्टिक के विकल्पों के विपरीत, यह हानिकारक रसायनों से मुक्त है और पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देता है.

ये भी पढ़ें :-  ट्रंप से मुलाकात, प्राइवेट डिनर... ये है PM मोदी की 36 घंटों की अमेरिकी यात्रा का पूरा शेड्यूल

Featured Video Of The Day
Amanatullah Khan News: Delhi Police के सामने पेश होंगे अमानतुल्लाह खान | Delhi News | AAP