'भारत को कमतर आंकना...': मोदी-जिनपिंग मुलाकात के बीच अमेरिकी एक्सपर्ट ने बताया ट्रंप कहां कर गए ब्लंडर

PM Modi- Xi Jinping Meeting: ताइहे इंस्टीट्यूट के सीनियर फेलो एइनर टैंगेन ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप भारत को झुकने के लिए मजबूर करना चाहते थे. उनका मानना है कि नई दिल्ली के पास "धमकाने वाले" के सामने खड़े होने का अवसर है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया, जिससे वैश्विक व्यापार में तनाव बढ़ा है.
  • पीएम मोदी ने तियानजिन में चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात कर अमेरिका को व्यापार संकट का संदेश दिया है- एक्सपर्ट
  • एइनर टैंगेन ने कहा कि भारत को अमेरिका के दबाव के खिलाफ खड़ा होना चाहिए और यह अवसर महत्वपूर्ण है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने टैरिफ बम से वैश्विक अर्थव्यवस्था को हिला दिया है, भारत को खास तौर पर निशाना बनाया है तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तियानजिन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की है. दोनों की एक साथ आई तस्वीर अपने आप में वजनदार है, अपने आप में मैसेज देती है. अब बीजिंग स्थित एक भू-राजनीतिक टिप्पणीकार ने इसे "मोमेंड ऑफ ऑप्टिक्स" कहा है. उन्होंने कहा है कि यह मुलाकात उस अमेरिका को एक "बहुत मजबूत मैसेज" भेजती है जिसने दुनिया के व्यापार में उथल-पुथल लाने का काम किया है.

गौरतलब है कि अमेरिका ने भारत को अनुचित व्यापार नीतियों और रूसी तेल आयात बंद करने से इनकार करने के लिए दंडित करते हुए 50% टैरिफ लगाया है. हालांकि रिपोर्टों से पता चलता है कि दरअसल ट्रंप ने टैरिफ बम इसलिए फोड़ा है क्योंकि भारत ने यह सफेद झूठ मानने से इनकार कर दिया है कि पाकिस्तान के साथ संघर्ष के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शांतिदूत का काम किया था, सीजफायर के लिए समझौता करवाया था.

अब ताइहे इंस्टीट्यूट के सीनियर फेलो एइनर टैंगेन ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप भारत को झुकने के लिए मजबूर करना चाहते थे. उनका मानना है कि नई दिल्ली के पास "धमकाने वाले" के सामने खड़े होने का अवसर है. उन्होंने कहा, "भारत जैसे देश को कमतर आंकना, जो बाजार और श्रम के लिए इतना महत्वपूर्ण है, मुझे नहीं लगता कि इसका कोई मतलब बनता है."

उन्होंने यह टिप्पणी एनडीटीवी पर एक पैनल डिस्कशन के दौरान की. चर्चा पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक पर थी. टैंगेन ने तर्क दिया कि बैठक केवल भारत और चीन के बारे में नहीं थी जो एक साथ काम करने के लिए तैयार हैं, बल्कि संबंधित देशों के एक पूरे समूह के बारे में थी. उन्होंने कहा, "यह मोमेंट ऑफ ऑप्टिक्स है.. भारत के प्रति मनमाने कदमों के लिए वाशिंगटन को एक बहुत मजबूत संदेश भेजता है."

नोट- एइनर टैंगेन का जन्म अमेरिका में हुआ है लेकिन अब वह चीन में रहते हैं और दोनों देशों के संबंध पर जियो-पॉलिटिकल एक्सपर्ट हैं.

टेंगेन ने कहा, दूसरा पहलू लंबे समय तक चलने वाला है. उन्होंने कहा, "डोनाल्ड ट्रंप ने 180 देशों पर टैरिफ लगाया है. इस समय, भारत के पास एक अवसर है. हम ऐसे समय में हैं जब एक धमकाने वाला (बुली) विश्व मंच पर आगे बढ़ रहा है, जो बिना किसी स्पष्ट कारण के हर किसी का लंच बॉक्स छीनने की कोशिश कर रहा है. भारत इसके खिलाफ खड़ा हो सकता है. भारत SCO और ब्रिक्स, दोनों में संतुलन बनाने वाली शक्ति रहा है."

उन्होंने कहा, अमेरिका गुटनिरपेक्ष आंदोलन में भारत के नेतृत्व को लेकर चिंतित है, कि वह वाशिंगटन के "औपनिवेशिक खेलों" के सामने खड़ा रहेगा. उन्होंने कहा, "वॉशिंगटन ऐसा कर रहा है क्योंकि वह नई दिल्ली को अपने अधीन करने के लिए मजबूर करना चाहता है. उसे चिंता है कि अगर भारत गुटनिरपेक्ष दुनिया का नेतृत्व करता है और अमेरिका की ओर देखता है, खेल यहीं खत्म हो जाएगा. आप जितना चाहें उतना टैरिफ लगा सकते हैं, लेकिन उन्हें सभी देशों के लिए एक समान होना चाहिए. आप हमें औपनिवेशिक खेलों में विभाजित नहीं करेंगे और हमें- चीन, रूस और कई अन्य देशों को एक-दूसरे के खिलाफ लड़ा नहीं सकते हैं."

Advertisement
टैंगेन ने पीएम मोदी के नेतृत्व को एक महत्वपूर्ण फैक्टर बताया, जिसने अमेरिका की नींद हराम कर दी है. उन्होंने पैनल डिस्कशन के दौरान कहा, "यह खड़े होने, गिने जाने और मोदी के लिए नेतृत्व की कमान संभालने का अवसर है. मुझे लगता है कि यही वह चीज है जो वाशिंगटन को देर रात तक जगाए रखती है."

भारत और चीन का एक मंच पर आना

2020 में गलवान झड़प और उसके बाद सीमा पर तनाव के बाद संबंधों में खटास आई. लेकिन उसके बाद से भारत और चीन करीब आए हैं. इसके बाद दोनों पक्षों ने गलवान क्षेत्र में अपने सैनिकों की संख्या कम कर दी है. पीएम मोदी ने आज सुबह द्विपक्षीय बैठक के दौरान कहा कि सैनिकों की वापसी से शांति और स्थिरता का माहौल बना है. टेंगेन ने कहा कि दोनों पक्षों में विश्वास कायम करने में समय लगेगा और उन्होंने कहा कि उन्हें आर्थिक पक्ष में और अधिक प्रगति की उम्मीद है. उन्होंने कहा, "वे पहले से ही आशाजनक चीजें कर रहे हैं. जिनका उल्लेख किया गया था वे रेयर अर्थ मेटल्स, सुरंग खोदने वाली मशीनें, फर्टिलाइजर आदि (इनका भारत में आयात) थे. ये सकारात्मक चीजें हैं, लेकिन उन्हें आगे बढ़ाया जाना चाहिए."

यह भी पढ़ें: बहुत अच्‍छी बात है कि वह यहां आए... 7 साल बाद चीन गए पीएम मोदी तो क्‍या बोली चीनी जनता

Advertisement
Featured Video Of The Day
SCO Meeting: शानदार SCO दौरे के बाद पीएम मोदी की भारत वापसी | PM Modi China Visit
Topics mentioned in this article