नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. पीएम मोदी का सिंगापुर की संसद में भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने गुरुवार को कहा कि हम भारत में कई सिंगापुर बनाना चाहते हैं. दो देशों के बीच 'मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन' सहयोग का प्रतीक बन गया है.
PM नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर में अपने समकक्ष लॉरेंस वोंग के साथ बैठक के बाद कहा, "सिंगापुर सिर्फ एक भागीदार देश नहीं है, बल्कि हर विकासशील देश के लिए एक प्रेरणा है. हम भारत में कई सिंगापुर भी बनाना चाहते हैं और इसके लिए मिलकर प्रयास कर रहे हैं. "
PM मोदी ने कहा, "हमारे बीच जो मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन बना है, वो एक पथ-प्रदर्शक तंत्र है. स्किल, डिजटलाइजेशन, मोबिलिटी, एडवांस मैनिफ्रक्चरिंग, एआई, स्वास्थ्य सेवा, साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्र में सहयोग का प्रतीक बन गया हैं."
Featured Video Of The Day
Iceland Volcano: दक्षिण-पश्चिम आइसलैंड में ज्वालामुखी फटा | News Headquarter