SCO Summit 2025: चीन के तियानजिन में हो रहे शंघाई सहयोग संगठन ( SCO Summit) पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं. आज इस शिखर सम्मेलन का मुख्य आयोजन हो रहा है. SCO लीडर्स का वैश्विक मुद्दों पर मंथन शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी एससीओ लीडर्स की सोमवार यानी 1 सितंबर को मीटिंग होगी. इस दौरान दुनिया में कई मोर्चों पर चल रहे युद्वों से लेकर आर्थिक संबंधों तक पर बात हो रही है. एससीओ समिट को आज पीएम मोदी संबोधित भी करेंगे. ऐसे में एससीओ नेताओं की जॉइंट स्टेटमेंट पर दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं. आज पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की समिट से इतर मुलाकात भी होगी. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ और यूक्रेन से जारी रूस के युद्ध पर बातचीत हो सकती है.
SCO समिट LIVE
SCO समिट में PM मोदी ने बिना नाम लिये पाकिस्तान को घेरा
चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ को बिना उनका नाम लिये आतंकवाद के मुद्दे पर घेरा. पीएम मोदी ने कहा, 'भारत पिछले चार दशकों से आतंकवाद का दंश झेल रहा है. हाल ही में, हमने पहलगाम में आतंकवाद का सबसे बुरा रूप देखा. मैं इस दुख की घड़ी में हमारे साथ खड़े होने वाले मित्र देश के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.'
आतंकवाद पर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति: PM मोदी
पीएम मोदी ने भारत ने हमेशा सीमा पार आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति की वकालत की है. भारत ने एससीओ स्तर पर आतंकवाद के पीएम मोदी ने कहा कि हमें साइबर आतंकवाद और ड्रोन जैसे नए उभरते खतरों का भी सामना करना होगा. उन्होंने कहा कि एससीओ ने अपनी मजबूती साबित की है.
PM Modi in SCO: आतंकवाद शांति की राह में सबसे बड़ा खतरा- पीएम मोदी
SCO समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आंतकवाद शांति की राह में सबसे बड़ा खतरा है. साइबर आतंकवाद के खिलाफ भी सख्ती से निपटना होगा. पीएम मोदी ने SCO को, S-सिक्योरिटी, C-कनेक्टिविटी और O-अपॉर्चुनिटी का मंच बताया.
"राष्ट्रपति पुतिन से मिलना हमेशा खुशी की बात है"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ नजर आए. पीएम मोदी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो शेयर कर इस मुलाकात की जानकारी दी. पीएम मोदी ने लिखा, "तियानजिन में बातचीत का सिलसिला जारी. एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति शी के साथ विचार-विमर्श किया." इसके अलावा, पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन के साथ हुई मुलाकात की तस्वीर भी शेयर की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "राष्ट्रपति पुतिन से मिलना हमेशा खुशी की बात है." यह प्रधानमंत्री मोदी की सात साल में पहली चीन यात्रा है, और यह ऐसे समय हो रही है, जब भारत और चीन लंबे सीमा विवाद के बाद धीरे-धीरे अपने रिश्तों को फिर से सुधारने की कोशिश कर रहे हैं.
SCO के सदस्य देशों को 281 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ग्रांट
SCO समिट में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ऐलान किया कि चीन इस साल शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन के सदस्य देशों को 2 बिलियन युआन यानी करीब 281 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ग्रांट देगा. यह मदद सदस्य देशों की आर्थिक और विकास संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए होगी.
आतंकवाद, अलगाववाद , उग्रवाद के खिलाफ SCO: जिनपिंग
एससीओ बैठक को संबोधित करते हुए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि यह संगठन आतंकवाद, अलगाववाद , उग्रवाद के खिलाफ है. इशारों ही इशारों में यह पाकिस्तान को कड़ा संदेश है, जो आतंकवादियों की सुरक्षित पनाहगाह रहा है.
SCO में PM मोदी का दबदबा
चीन में पीएम मोदी का आज का शेड्यूल
सोमवार को सुबह 7:30 से 9:10 बजे तक SCO लीडर्स की मीटिंग होगी.
इसके बाद 9:45 से 10:30 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी.
फिर 11:10 बजे प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
पीएम मोदी संग पुतिन-जिनपिंग की गजब की केमिस्ट्री
SCO Summit: पीएम मोदी आयोजन स्थल पर पहुंचे
पीएम मोदी, राष्ट्रपति पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एससीओ समिट के आयोजन स्थल पर पहुंच गए हैं. कुछ ही देर में बैठक शुरू होगी.
PM Modi in SCO Summit: पीएम मोदी के भाषण पर टिकीं नजरें
प्रधानमंत्री मोदी की छवि एक प्रमुख वैश्विक लीडर के रूप में पिछले कुछ सालों में सामने आई हैं. पीएम मोदी जब किसी वैश्विक मंच पर बोलते हैं, तो दुनियाभर की नेताओं का ध्यान उस पर होता है. एससीओ समिट में आज पीएम मोदी भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के भाषण पर दुनियाभर की उत्सुकता से नजरें टिकी हुई हैं.वैसे भी चीन, रूस और भारत जैसे विकासशील देशों के साथ एससीओ दुनिया की लगभग आधी आबादी और वैश्विक अर्थव्यवस्था के एक-चौथाई हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है.
SCO Summit 2025: 'टैरिफ टेरर' होगा अहम मुद्दा... दुनियाभर के नेताओं की नजरें टिकी
एससीओ समिट की बैठक पर आज अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप समेत दुनियाभर के नेताओं की नजरें टिकी हुई हैं. आज इस समिट में 10 सदस्य देशों के साथ ही आमंत्रित वैश्विक नेता कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी-अपनी बात रखेंगे. इस दौरार प्रधानमंत्री मोदी भी संबोधित करेंगे. चीन ने इस बार सदस्य देशों के अलावा 20 विदेशी नेताओं और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस सहित 10 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों को आमंत्रित किया है. बैठक के दौरान सदस्य देशों के संबंधों के लिए एक नया रोडमैप तैयार होने की व्यापक उम्मीद है. बैठक के दौरान 'टैरिफ टेरर' भी अहम मुद्दा हो सकता है.
SCO Summit: दुनियाभर के नेता यहां करेंगे कई मुद्दों पर मंथन
एससीओ लीडर्स की बैठक की तैयारियां पूरी हो गई हैं. तियानजिन में शंघाई सहयोग परिषद (एससीओ) की आज होने वाली बैठक स्थल के बाहर के दृश्य देखिए.
Modi-Jinping Meeting: PM मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात
एससीओ लीडर्स की बैठक से पहले प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मुलाकात की. इस दौरान अमेरिका के ‘टैरिफ वॉर’ का मुकाबला करने का संकेत देते हुए भारत और चीन ने रविवार को वैश्विक व्यापार को स्थिर करने के लिए व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ाने का संकल्प लिया. प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चुनौतियों से निपटने के लिए द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने और सीमा मुद्दे के 'उचित' समाधान की दिशा में काम करने पर सहमति जताई.