Video : PM Modi की जर्मनी में बाइडेन, मैक्रों और जस्टिन ट्रुडो से हुई मुलाकात

समूह फोटो सत्र से पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन (Biden) प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की ओर चले गए और उन्होंने एक-दूसरे का अभिवादन किया और गर्मजोशी से हाथ मिलाया.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन की यात्रा पर जर्मनी में हैं जहां G7 देशों के प्रतिनिधि जुटे हैं
जर्मनी:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को जर्मनी (Germany) में G7 शिखर सम्मेलन स्थल पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) , फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) और कनाडा (Canada) के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau)  से मुलाकात की. समूह फोटो खिंचवाने से पहले इन नेताओं के बीच बातचीत हुई.

प्रधानमंत्री मोदी जी7 (G7) के शिखर सम्मेलन के लिए रविवार से दो दिवसीय यात्रा पर जर्मनी में हैं. जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने दक्षिणी जर्मनी में शिखर सम्मेलन में उनका स्वागत किया.

समूह फोटो सत्र से पहले, राष्ट्रपति बाइडन प्रधानमंत्री मोदी की ओर चले गए और उन्होंने एक-दूसरे का अभिवादन किया और गर्मजोशी से हाथ मिलाया.

समूह फोटो के लिए कनाडा के अपने समकक्ष ट्रूडो के बगल में खड़े प्रधानमंत्री मोदी को भी कनाडा के प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करते देखा गया. दोनों नेताओं का आज शाम को द्विपक्षीय बैठक करने का कार्यक्रम है.

Advertisement

मोदी और मैक्रों आपस में गले मिले और समूह फोटो के बाद बातचीत की. जैसे ही जी-7 के नेता शिखर सम्मेलन स्थल के अंदर गए, दोनों नेताओं ने अपनी चर्चा जारी रखी और एक साथ अंदर चले गए.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडन, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की.''

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने समूह फोटो के साथ एक कैप्शन भी ट्वीट किया, जिसमें लिखा था, ‘‘विश्व नेताओं के साथ जी -7 शिखर सम्मेलन में.''

जापान में मई में क्वाड शिखर सम्मेलन में मुलाकात करने के बाद मोदी और बाइडन के बीच यह पहली मुलाकात थी.

Advertisement

जर्मन प्रेसीडेंसी ने अर्जेंटीना, भारत, इंडोनेशिया, सेनेगल और दक्षिण अफ्रीका को इलमाउ , बावेरिया में जी7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया है.

Featured Video Of The Day
Ayodhya Deepotsav 2025 पर CM Yogi का सपा पर बड़ा हमला | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article