AI, आतंकवाद, ऊर्जा... G-7 समिट में PM मोदी और कनाडा के पीएम मार्क कार्नी के बीच की बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अल्बर्टा में जी-7 सम्मेलन (G-7 Summit India-Canada Relations) के दौरान कनाडा के राष्ट्रपति मार्क कार्नी से मुलाकात की. उनकी द्विपक्षीय मुलाकात से दोनों देशों के संबंधों में सुधार की उम्मीद जगी है. कार्नी ने जिस गर्मजोशी से पीएम मोदी का स्वागत किया, उससे ऐसा लगा ही नहीं कि देशों के बीच संबंध ठीक नहीं चल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
G-7 Summit: पीएम मोदी और कनाडा के पीएम कार्नी की मुलाकात.
कनानास्किस:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन (G-7 Summit Canada) में शामिल होने कनाडा पहुंचे हैं. इस दौरान कनाडा के पीएम समेत तमाम वैश्विक नेताओं से उनकी मुलाकात हुई. जी7 नेताओं ने प्रवासी तस्करी से निपटने पर एक संयुक्त बयान भी जारी किया. अंतरराष्ट्रीय दमन पर भी संयुक्त बयान जारी किया गया. इसके साथ ही मानक-आधारित बाजार बनाने, पूंजी जुटाने और साझेदारी में निवेश करने और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण खनिज कार्य योजना शुरू की गई है.

ये भी पढ़ें- G7 Summit LIVE: G-7 समिट में PM मोदी, कनाडा के पीएम मार्क कार्नी संग हुई द्विपक्षीय बैठक, जानें हर अपडेट

Advertisement

द्विपक्षीय बैठक में पीएम मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने कनाडा के पीएम मार्क कार्नी संग द्विपक्षीय बैठक की.  इस दौरान पीएम मोदी ने दोनों देशों के संबंधों पर जोर देते हुए कहा कि भारत और कनाडा के संबंध कई मायनों में बहुत महत्वपूर्ण हैं. कनाडा की अनेक कंपनियों का भारत में निवेश है. भारत के लोगों का भी कनाडा की धरती पर बहुत बड़ा निवेश है. लोकतांत्रिक मूल्यों को समर्पित कनाडा और भारत को मिलकर लोकतंत्र और मानवता को मजबूत करना होगा. 

Advertisement

Advertisement

भारत-कनाडा मिलकर प्रगति करेंगे

पीएम मोदी ने  कार्नी संग  मुलाकात के दौरान कहा कि हमारे रिसोर्सेट का ऑप्टिमम यूटिलाइजेशन मनवता के कल्याण के काम में कैसे ला सकते हैं, उस दिशा में हम प्रयास करते रहेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि कनाडा में चुनाव के बाद पहली बार उनकी कार्नी से मुलाकात हुई है.चुनाव में जीत के लिए उनको बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भारत और कनाडा मिलकर अनेकों क्षेत्रों में प्रगति करेंगे.

Advertisement

भारत-कनाडा के रिश्तों में सुधार के संकेत

भारत और कनाडा के नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक तत्कालीन कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा 2023 में नई दिल्ली पर एक कनाडाई सिख अलगाववादी की हत्या में शामिल होने के आरोप लगाने के बाद पहली बार हुई है. दोनों देशों के बीच पिछले 2 सालों से रिश्ते खराब चल रहे थे. लेकिन जब प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अल्बर्टा में पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया तो तनाव का कोई संकेत नहीं मिला.

वैश्विक भलाई के लिए मिलकर काम करेंगे

कनाडा के प्रधानमंत्री संग बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. जी-20 शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष के रूप में भारत ने विश्व के लिए अनेक फायदेमंद पहल की हैं. भारत ने जी-20 में जो मजबूत नींव रखी है, उसे आज जी-7 में नए स्वरूप में आगे ले जाने का एक अवसर है, भारत इस अवसर का उपयोग वैश्विक भलाई के लिए करने का हमेशा इच्छुक रहा है और आगे भी इच्छुक रहेगा.

मैं आपका बहुत आभारी हूं

भारत- कनाडा वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. पीएम कार्नी ने पहले कहा था कि  उन्होंने भारत को  G7 का सदस्य नहीं होने के बाद भी वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं में इसके महत्व की वजह से आमंत्रित किया है. कार्नी ने पीएम मोदी से कहा, "आपका यहां आना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है." वहीं पीएम मोदी ने कहा, "मैं आपका बहुत आभारी हूं कि आपने भारत को जी7 में आमंत्रित किया और मेरा सौभाग्य है कि कि मुझे 2015 के बाद एक बार फिर कनाडा आकर कनाडा के लोगों से जुड़ने का अवसर मिला है."

पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा, 'पीएम कार्नी और मैं भारत-कनाडा संबंधों को गति देने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं. दोनों के बीच व्यापार, ऊर्जा, अंतरिक्ष, स्वच्छ ऊर्जा, महत्वपूर्ण खनिज, उर्वरक, एआई के भविष्य, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई समेत अन्य क्षेत्र इस संबंध में अपार संभावनाएं हैं. उनकी पीएम कार्नी संग उनकी मुलाकात शानदार रही और कनाडा और भारत लोकतंत्र, स्वतंत्रता और कानून के शासन में दृढ़ विश्वास से जुड़े हुए हैं.

वर्ल्ड लीडर्स संग पीएम मोदी की मुलाकात

कनाडा में चल रहे जी-7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी की मुलाकात इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्यांग,मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा, जर्मनी के चांसलर समेत तमाम वर्ल्ड लीडर्स के साथ हुई.

पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक प्रगति के लिए एक साथ! प्रमुख वैश्विक चुनौतियों और बेहतर ग्रह के लिए साझा आकांक्षाओं पर जी7 नेताओं के साथ उपयोगी आदान-प्रदान किया.

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Cricket Match: Pahalgam Attack के जख्म और Asia Cup विवाद - क्या भारत खेले Cricket?