घाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से PM मोदी किए गए सम्मानित, दोनों देशों के बीच हुए अहम समझौते

अकरा के जुबली हाउस में घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा के साथ प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक के बाद भारत और घाना के बीच विभिन्न समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मोदी पांच देशों की यात्रा के पहले चरण में घाना पहुंचे हैं.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • प्रधानमंत्री मोदी को घाना के 'ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार' सम्मान से सम्मानित किया गया
  • घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा ने प्रधानमंत्री मोदी को यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया
  • मोदी ने सम्मान को भारत और घाना के बीच ऐतिहासिक संबंधों को समर्पित किया
  • दोनों देशों ने व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
अक्करा:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनकी "उत्कृष्ट राजनीतिज्ञता और प्रभावशाली वैश्विक नेतृत्व" के लिए देश के राष्ट्रीय सम्मान 'द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना' से सम्मानित किया गया.  घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने प्रधानमंत्री मोदी को इस सम्मान से सम्मानित किया. ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना' से सम्मानित होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “घाना के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित होना मेरे लिए बहुत गर्व और सम्मान की बात है... मैं राष्ट्रपति महामा, घाना सरकार और घाना के लोगों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं.

पीएम ने कहा मैं 140 करोड़ भारतीयों की ओर से विनम्रतापूर्वक यह सम्मान स्वीकार करता हूं. मैं यह पुरस्कार हमारे युवाओं की आकांक्षाओं, उनके उज्ज्वल भविष्य, हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विविधता और परंपराओं तथा भारत और घाना के बीच ऐतिहासिक संबंधों को समर्पित करता हूं.”

Advertisement

व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के बीच बुधवार को व्यापक वार्ता होने के बाद दोनों देशों ने अपने संबंधों को व्यापक साझेदारी के स्तर तक विस्तार दिया. वार्ता के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक बयान में कहा कि दोनों पक्षों ने अगले पांच वर्षों में दोतरफा व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है और भारत घाना की विकास यात्रा में न केवल भागीदार है, बल्कि सह-यात्री भी है. दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक मोदी के पश्चिम अफ्रीकी देश की राजधानी पहुंचने के कुछ घंटे बाद हुई. मोदी पांच देशों की यात्रा के पहले चरण में घाना पहुंचे हैं.

Advertisement

दोनों पक्षों ने संस्कृति और पारंपरिक चिकित्सा समेत कई क्षेत्रों में चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए. महामा की मौजूदगी में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “राष्ट्रपति महामा और मैंने द्विपक्षीय संबंधों को एक व्यापक साझेदारी का दर्जा देने का फैसला किया है.” प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों पक्ष इस बात पर एकमत हैं कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है तथा इस खतरे से निपटने के लिए आपसी सहयोग को और मजबूत करने का निर्णय लिया गया.

Advertisement

मोदी ने कहा, “हमने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में घाना के सहयोग के लिए आभार जताया.” प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों पक्षों ने पश्चिम एशिया और यूरोप में संघर्षों पर गंभीर चिंता व्यक्त की और बातचीत एवं कूटनीति के माध्यम से समस्याओं का समाधान तलाशने का आह्वान किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohammed Shami Ex Wife Revealation: मै Model थी शमी ने मुझसे जबरदस्ती ये कराया: Hasin Jahan
Topics mentioned in this article